सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ का आज मोशन पोस्टर (Jabariya Jodi Motion Poster)रिलीज हुआ है। इस पोस्टर में परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा का बिंदास में नजर आ रहे हैं, जबकि उन्हें एक दूल्हे को बंधकर बना रखा है। इस दूल्हे ने सेहरा पहना हुआ है, जबकि उस पर दूल्हा न. 46 लिखा हुआ है। फिल्म का ये मोशन मोस्टर काफी अट्रेक्टिव है। फिल्म में एक देहाती और अनोखी शादी दिखाई जाएगी।
फिल्म के प्रोड्यूसर बालाजी मोशन पिक्चर्स और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का ये मोशन पोस्टर शेयर किया है। इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा है,’2 दबंग, एक इरादा, शादी में सरप्राइज का वादा।’ इसके अलावा उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर अगले दो में रिलीज होगा। आपको बता दें कि फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ एक वास्तविक जीवन में होने वाली प्रथा पर आधारित है जो बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्रचलित है।
यहां देखिए फिल्म का मोशन पोस्टर-
फिल्म जबरिया जोड़ी का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज… दुल्हा न. 46 किडनैप कर मस्ती करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा..#JabariyaJodi @ParineetiChopra @SidMalhotra #ParineetiChopra #SidharthMalhotra pic.twitter.com/Y89Whftayy
— HindiRush (@hindirush) June 29, 2019
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी ऐसे कल्चर पर आधारित है जिसमें अच्छे दूल्हे को दुल्हन का परिवार किडनैप कर लेता है और दहेज देने से बचने के लिए शादी करने के लिए दूल्हे को मजबूर किया जाता है। चूंकि शादी को पवित्र माना जाता है, इसलिए इसकी बहुत कम संभावना होती है कि दूल्हा विवाह को कैंसिल करने की कोशिश करेगा। यह कल्चर पिछले कई दशकों से चली आ रही है। फिल्म जबरिया जोड़ी में इसी पकड़वा शादी या ‘जबरिया शादी’ के कांसेप्ट आधारित कहानी है।
यहां देखिए सिद्धार्थ मल्होत्रा इंस्टाग्राम पोस्ट-
फिल्म को ऑरिजनल दिखाने के लिए इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश और बिहार के उन्हीं जगहों पर शूट किया गया है, जहां जबरिया शादी का कल्चर (Marriage Culture In UP) है। सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार किसी फिल्म में एक देहाती किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। फिल फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) एक अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। प्रशांत सिंह इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। शोभा कपूर, एकता कपूर और शैलेष आर. सिंह फिल्म के निर्माता हैं। ऑल्ट बालाजी के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है।
कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक ‘शेरशाह’ के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट बने सिद्धार्थ मल्होत्रा
यहां देखिए, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रैंप वॉक करता नज़र आया ये डॉगी…