Jabriya Jodi Box Office: पहले दिन इतने करोड़ कमा सकती है सिद्धार्थ मल्होत्रा-परिणीति चोपड़ा की ‘जबरिया जोड़ी’

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म जबरिया जोड़ी (Jabriya Jodi Movie) पहले दिन करीब 3 से 4 करोड़ रुपये कमा सकती है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा-परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी 9 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म जबरिया जोड़ी (Jabriya Jodi Movie) 9 अगस्त यानी आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म के प्रमोशन के लिए सिद्धार्थ और परिणीति ने काफी मेहनत की। फिल्म के पहले दिन की कमाई को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन रिपोर्ट्स देखकर फिल्ममेकर्स थोड़ा राहत की सांस ले सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले दिन जबरिया जोड़ी फिल्म 3 से 4 करोड़ रुपये कमा सकती है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने बताया कि यह फिल्म एक कंप्लीट एंटरटेनर है। फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। इन सब चीजों की वजह से अनुमान है कि यह फिल्म पहले दिन 3 से 4 करोड़ रुपये कमा सकती है। इस हफ्ते रिलीज होने वाली यह इकलौती बड़ी फिल्म है और इसका सीधा फायदा फिल्म को मिल सकता है।

बताते चलें कि अगले हफ्ते 15 अगस्त को दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। पहली फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और 5 अभिनेत्रियों की अहम भूमिका वाली फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal Movie) है। यह भारत के ऐतिहासिक कदम ‘मिशन मंगलयान’ पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय इस मिशन के डायरेक्टर राकेश धवन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म जॉन अब्राहम की मच अवेटेड ‘बाटला हाउस’ (Batla House Movie) है। यह फिल्म भी सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में जॉन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, नोरा फतेही, क्रांति प्रकाश झा और राजेश शर्मा लीड रोल में हैं। यह फिल्म साल 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में हुए विवादित एनकाउंटर पर आधारित है।

कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक ‘शेरशाह’ के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट बने सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रैंप वॉक करता नजर आया ये डॉगी, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।