Prassthanam Movie: मनीषा कोईराला-संजय दत्त के लिए अपना प्यार जाहिर करने से डरते हैं जैकी श्रॉफ, बताई ये वजह

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) जल्द ही संजय दत्त (Sanjay Dutt)और मनीषा कोईराला (Manisha Koirala) संग करीब 20 साल बाद 'प्रस्थानम (Prassthanam Movie)'में दोबारा काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने इन दोनों कोस्टार को लेकर कई बातें बताई।

जैकी श्रॉफ फिल्म प्रस्थानम में नजर आने वाले हैं(फोटो: एजेंसी)

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) जल्द ही संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ फिल्म ‘प्रस्थानम (Prassthanam Movie)’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुआ था और इसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। इसमें मनीषा कोईराला भी नजर आएंगी। इस फिल्म से जैकी श्रॉफ, मनीषा कोईराला और संजय दत्त की तिकड़ी ‘कारतूस’ मूवी के करीब 20 साल बाद साथ नजर आएगी। इस बारे में हाल ही में मुंबई में एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने बात की।

जैकी श्रॉफ ने संजय दत्त (Snajay Dutt Movie) और मनीषा कोईराला (Manisha Koirala) संग इतने सालों बाद काम करने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘ ये ऐसा लगा रहा है कि जहां हमने छोड़ा था वहीं से शुरुआत कर रहे हैं। हालांकि, ये इंडस्ट्री काफी छोटी है और अक्सर स्टार एक-दूसरे के साथ काम करते रहते हैं, लेकिन कई बार अपने पुराने कोस्टार और दोस्तों के साथ दोबारा काम करने में लंबा वक्त लग जाता है।’ वहीं, अपने इन दोनों कोस्टार के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए जग्गू दादा ने कहा-

हम एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसे चिल्लाकर सबके सामने जाहिर करें। इश्क का इजहार ज्यादा करो तो खराब हो जाता है।

आपको बता दें कि उनकी आने वाली फिल्म ‘प्रस्थानम (Prassthanam Movie Release Date)’ एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जोकि 2010 में आई तेलुगू फिल्म की रीमेक है। इसे देवा कट्टा ने निर्देशित किया है वहीं, संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) इसकी प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में इन तीनों कलाकारों के अलावा, अली फजल, अमायरा दस्तूर, चंकी पांडे और सत्याजीत दुबे नजर आएंगे। ये फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।

संजय दत्त ने बेटी त्रिशाला को लेकर बयां किया अपना दर्द

देखिए फिल्म प्रस्थानम का ये ट्रेलर…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।