Choodiyan Song: जैकी भगनानी का म्यूजिक वीडियो चूड़ियां रिलीज, संग थिरकती नजर आईं रियल लाइफ रोबोट डिटो

बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) का म्यूजिक वीडियो 'चूड़ियां' (Choodiyan Song) सोमवार को रिलीज हो गया है। इस गाने में 'रियल लाइफ रोबोट' कही जाने वालीं मशहूर डांसर डिटो (Dytto) जैकी के साथ थिरकती नजर आईं।

'चूड़ियां' गाने में जैकी भगनानी के साथ मशहूर डांसर डिटो नजर आईं। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) काफी समय बाद स्क्रीन पर नजर आए। उनका म्यूजिक वीडियो ‘चूड़ियां’ (Choodiyan Song) सोमवार को रिलीज हो गया है। इस गाने में जैकी के साथ ‘रियल लाइफ रोबोट’ कही जाने वालीं मशहूर अमेरिकन डांसर डिटो (Dytto) भी नजर आ रही हैं।

जैकी भगनानी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गाना शेयर करते हुए लिखा, ‘चूड़ी खनकाई तूने क्यूं आधी रात मा, दिल को चुराया तूने बातों ही बात मा…’ यूट्यूब पर इस गाने को करीब 90 हजार व्यूज मिल चुके हैं। देव नेगी और असीस कौर ने इस गाने को गाया है। तनिष्क बागची ने इसका संगीत तैयार किया है। शब्बीर अहमद ने इस गीत को लिखा है। मुदस्सर खान ने इसे कोरियोग्राफ और डायरेक्ट किया है।

देखिए जैकी भगनानी और डिटो का गाना ‘चूड़ियां’…

मशहूर डांसर डिटो की बात करें, तो डिटो का जन्म अमेरिका में हुआ था। 21 साल की डिटो डांसिंग से जुड़े कई बड़े मुकाबलों में अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं। वह पॉपुलर ‘द एलन शो’ में कई बार नजर आ चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर डिटो को 43 लाख लोग फॉलो करते हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

मशहूर फिल्ममेकर वासु भगनानी के बेटे हैं जैकी भगनानी

बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी की बात करें, तो वह बॉलीवुड फिल्ममेकर वासु भगनानी के बेटे हैं। जैकी ‘फालतू’, ‘यंगिस्तान’, ‘दिल जंगली’, ‘वेलकम टू कराची’, ‘कल किसने देखा’, ‘अजब गजब लव’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं। जैकी इस समय फिल्मों में एक्टिंग से ज्यादा बतौर प्रोड्यूसर ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन और वरुण धवन-सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ही हैं।

जैकी भगनानी ने इन 3 डायरेक्टर्स से मिलाया हाथ, कंपनी ‘पूजा फिल्म्स’ को आगे बढ़ाने का ये है एक्टर का प्लान

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।