जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. वह इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है. जब से उनका नाम सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा है, तब से एक्ट्रेस पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है. लेकिन अब जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही हैं कि पटियाला हाउस कोर्ट ने आज एक्ट्रेस को 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत दे दी हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत
दरअसल, जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत ने तलब किया था. इसके बाद एक्ट्रेस पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं थी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने एक्ट्रेस जैकलीन की जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा है. तब तक उनकी नियमित जमानत कोर्ट में लंबित है. वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी. यह भी पढ़े: Aisha Sharma Photos: नेहा शर्मा पर भारी पड़ी छोटी बहन आइशा शर्मा की बोल्डनेस, तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग
सुनवाई की अगली तारीख 22 अक्तूबर
इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 22 अक्टूबर तय की गई है. लेकिन आज जैकलीन (Jacqueline Fernandez) अपनी जमानत याचिका की सुनवाई के लिए वकील के ड्रेस में पटियाला हाउस कोर्ट में पहुंची थी. इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर की पार्टनर और आरोपी पिंकी ईरानी भी पटियाला हाउस कोर्ट में मौजूद रहीं. जिन्हे पहले ही जमानत मिल चुकी है. लेकिन आज जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को चार्जशीट की कॉपी दी गई. जैकलीन फर्नांडीज के मामले में 22 अक्टूबर को पटियाला हाउस कोर्ट दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी. यह भी पढ़े: Vikram Vedha Advance Booking: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा की जबरदस्त एडवांस बुकिंग
मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर
बता दें कि 200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर, फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई हस्तियों से संपर्क होने का दावा किया था. जिसमें एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ ही नोरा फतेही भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले में नोरा फतेही से भी पूछताछ कर चुकी है. सुकेश चंद्रशेखर से ठगी का शिकार हुए लोगों का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर खुद को किसी सत्ताधारी दल के बड़े नेता का रिश्तेदार, जज या बड़ा अधिकारी बताकर अमीर लोगों से ठगी करता था.
यह भी पढ़े: Akshra Singh: अक्षरा सिंह के देवी गीत ‘छुम छुम पैजनिया’ ने मचाई धूम, वायरल हो रहा है नवरात्रि गीत
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: