श्रीदेवी के जाने के बाद जाह्नवी कपूर का मैसेज… पापा ने खोयी अपनी ‘जान’

जाह्नवी कपूर ने माँ को याद करते हुए लिखा इमोशनल मैसेज, कहा पापा ने खोयी अपनी 'जान'

जब श्रीदेवी ने उड़ाया था जाह्नवी कपूर का मज़ाक, देखिये वीडियो

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी ने 24 फ़रवरी को दुबई में अपनी अंतिम साँस ली| उनके जाने के बाद पूरा देश दुखी हो गया| उनके पीछे उनकी बेटी जाह्नवी कपूर भी हैं जो जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है| आपको बता दें हाल में ही जाह्नवी कपूर ने अपने इन्स्टाग्राम पर श्रीदेवी के लिए एक मैसेज  लिखा| यहाँ पढ़िए उनका मैसेज हिंदी में-

“मेरे जन्मदिन पर, आप सब से बस यही कहना चाहती हूँ कि आप अपने माँ-बाप से प्यार करें| उन्हें खुश कीजिये और उन्हें एहसास दिलाइये कि आप उनसे प्यार करते हैं| उन्होंने आपको बनाया है| और मैं आपसे चाहती हूँ कि आप मेरी मां को अच्छे से याद करें और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें| अपना प्यार और अनुभूतियां दिखाना ज़ारी रक्खे| और कृपया जान लें कि मेरी माँ का सबसे बड़ा हिस्सा वो प्यार था जो उन्होंने पापा के साथ साझा किया था| और उनका प्यार अमर है क्योंकि पूरी दुनिया में उनके जैसा प्यार नहीं है। इससे बड़ी ख़ुशी और शुद्धता और कुछ नहीं है जैसे कि वो एकदूसरे को लेकर समर्पित थे| कृपया इस बात का सम्मान करें क्योंकि ऐसा लगता है कि शायद ही कोई हो जो इसे खत्म करने की कोशिश की होगी|”

जाह्नवी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, “मैंने और ख़ुशी ने अपनी माँ खोयी है लेकिन मेरे पापा ने अपनी “जान” खो दिया है। वह सिर्फ एक एक्टर या माता या पत्नी से बहुत अधिक थी। वह इन सभी भूमिकाओं में सर्वश्रेष्ठ थी| उनके लिए प्यार देने और प्यार पाना बहुत महत्त्व रखता था| वह लोगों के प्रति दयालु थी| वह कभी निराशा या द्वेष या ईर्ष्या नहीं समझती थी।”

तो चलो ऐसा ही रहने दे| चलिए अच्छा बने और उन्हें सिर्फ प्यार दें| ये उन्हें खुश करेगा| भले वो मर गयी हो लेकिन उन्होंने आप सभी को दिया है| साहस और प्रेरणा, अपने आप को प्रेम से भरने के लिए और किसी भी तरह और कड़वाहट से खुद को छुटकारा पाने के लिए। वो इसके लिए खड़ी थी|

इसके अलावा जाह्नवी कपूर ने सभी का धन्यवाद दिया|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।