निधन के पहले श्रीदेवी ने देखी थी जाह्नवी कपूर की धड़क, बेटी को दी ये सलाह

अपनी माँ श्रीदेवी के बारे में कई महीनो बाद जाह्नवी ने किया खुलासा

अपनी माँ श्रीदेवी के बारे में कई महीनो बाद जाह्नवी ने किया खुलासा

श्रीदेवी ने अपने निधन से पहले अपनी बेटी की फिल्म धड़क का कुछ हिस्सा देखा था और जिसे देखने के बाद उन्होंने जाह्नवी कपूर को जरुरी सलाह भी दी थी| इस बात का खुलासा खुद जाह्नवी कपूर ने ही वोग इंडिया को दी हुए इंटरव्यू में किया है| जाह्नवी कपूर ने ना सिर्फ अपने फिल्म बल्कि अपनी माँ के दुबई जाने से पहले दोनों के बीच हुई बातों के बारे में भी बताया|

जाह्नवी कपूर ने बताया कि कैसे जब श्रीदेवी ने धड़क में जाह्नवी कपूर को एक्टिंग करते हुए देखा तो उनका रिएक्शन कैसा था| जाह्नवी का कहना था कि उनकी मां ने जब उन्हें फुटेज में पहली बार देखा तो कहा था कि तुम्हारा मस्कारा काफी फैल गया है, जो तुम्हें भी डिस्टर्ब कर रहा है । तुम कभी चेहरे पर किसी चीज को आने से नहीं रोक सकती । इसलिए पहले से तैयार रहो|

इसके अलावा जाह्नवी ने उस दिन को भी याद किया जब श्रीदेवी ने उन्हें लंदन में एक्टिंग की पढाई के लिए छोड़ा था| जाह्नवी ने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने लंदन के एक्टिंग स्कूल से पढ़ाई की है । जहाँ पहली बार छोड़ते हुए उनकी मां ने उनसे कहा था कि कमल को कीचड़ में छोड़ रही हूं । जाह्नवी का कहना था कि मां नहीं चाहती थीं कि वो फिल्मी दुनिया में कदम रक्खें। वो खुशी (छोटी बहन) के फिल्मों में आने को लेकर निश्चिंत थीं । दरअसल श्रीदेवी को हमेशा लगता था कि जाह्नवी बहुत सेंसिटिव हैं|

इसके बाद जाह्नवी कपूर ने उस दिन को भी याद किया जब श्रीदेवी मोहित मारवाह की शादी के लिए दुबई गयी हुई थी| जाह्नवी कपूर को इस बात का अफ़सोस है कि उन्होंने श्रीदेवी के साथ ज्यादा समय नहीं बिताया क्योंकि उन दिनों वो अपनी पहली फिल्म धड़क को लेकर व्यस्त चल रही थी| जाह्नवी कपूर का कहना था, ‘दुबई निकलने से पहले वो मां के साथ समय नहीं बिता सकी थी । पूरा दिन शूट के बाद उनसे देर शाम मुलाकात हुई थी । उनका कहना है  मां के जाने के बाद हमारा परिवार और करीब आ गया है लेकिन मां की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।