जब हमें मालूम पड़ा (कि श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवार्ड मिला है) तो बहुत ख़ुशी हुई लेकिन हमने उन्हें बहुत ही मिस भी किया| अगर वो होती तो बहुत ही गर्व महसूस करती| बोनी कपूर ने कहा कि जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर हमेशा ही पानी माँ को मिस करती हैं मैं उन्हें हर सेकेण्ड मिस करता हूँ| लेकिन हम अपने भाग्य से नहीं लड़ सकते और हमने मूव ऑन कर लिया है| और मैं माँ और पापा का डबल रोल निभाने की पूरी कोशिश कर रहा हूँ|
वहीँ जाह्नवी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू पर उनका कहना था कि मैं बस चाहता हूँ कि जिन लोगों ने मेरी पत्नी श्रीदेवी को सराहा है मैं चाहता हूँ कि वो मेरे बच्चों को भी सराहें| चाहें वो जाह्नवी हो या ख़ुशी, मेरा बेटा अर्जुन हो या अंशुला| इस वक़्त हम साथ हैं|
वहीँ जब जाह्नवी कपूर से पत्रकार ने सवाल किया कि क्या वो अपनी माँ को मिस कर रही हैं तो उनका कहना था कि वो इस बारे में बात नहीं करना चाहती|
65th National Film Awards की घोषणा में श्रीदेवी को उनकी फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला| इस फिल्म में बहुत ही शानदार कलाकार भरे पड़े थे| फिल्म में श्रीदेवी ने अपना बेहतरीन अभिनय दिखाया| इस फिल्म में उन्हें अपने अभिनय में कई रंग दिखाने का चांस मिला| और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया|
श्रीदेवी ने अपने करियर में लगभग 300 फिल्में की लेकिन जिन्हें लग रहा है कि मॉम उनकी आखिरी फिल्म है तो आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रीदेवी आनंद एल रॉय की फिल्म जीरो में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। शाहरुख खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं| इस फिल्म में श्रीदेवी एक कैमियो रोल करती हुई नज़र आने वाली है| आपको बता दें इस फिल्म में वो एक पार्टी सीन करती हुई नज़र आने वाली हैं जिसमें उनके अलावा करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट और शाहरुख नज़र आयेंगे|
गौरतलब है कि श्रीदेवी जैसी कलाकारा की मौत से बॉलीवुड सदमें में है| श्रीदेवी एक ऐसी अदाकारा थी जिन्होंने चार साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी| इंडस्ट्री में उन्होंने लगभग 50 साल तक राज़ किया और 300 फिल्में की| श्रीदेवी ने ऐसे अचानक सभी को अलविदा कहा है कि अभी भी लोग हैरान है| इस साल की शुरुआत में उनके जाने की खबर आई तो पहले किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हुआ| हालाँकि उनके परिवारवालों ने इस बात की पुष्टि कर दी है| अपनी मौत के कुछ दिन पहले श्रीदेवी दुबई में मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने पूरे परिवार के साथ गयी हुई थी| सभी परिवार वाले लौट आये लेकिन श्रीदेवी ने वहां पर कुछ दिन और रुकने का फैसला किया| हलांकि कि इसके बाद वो नहीं बल्कि उनके मौत की ख़बर सामने आई|