अपकमिंग फिल्म जय मम्मी दी (Jai Mummy Di) जल्द ही रिलीज़ होने वाली है जिसका ट्रेलर आलरेडी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। जय मम्मी दी’ के निर्माताओं ने एल्बम से नया ट्रैक ‘दरियागंज’ रिलीज कर दिया है। यह फिल्म का पहला स्लो-रोमांटिक सॉन्ग है। जिसे सुनकर आपके दिल में भी भावनाओं का बवंडर उठ जायेगा।
फिल्म जय मम्मी दी, के इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने अपनी आवाज दी है, जबकि सिद्धान्त कौशल ने इसके लिरिक्स लिखे है और अमर्त्य बोबो राहुत ने संगीत दिया है। इस गाने को लीड जोड़ी सनी सिंह और सोनाली सैगल पर फिल्माया गया है इस गाने में दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार में नजर आ रहे है लेकिन दोनों की मम्मी की वजह से दोनों को एक दूसरे का प्यार नहीं मिल पा रहा है।
लव फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पर यह गाना शेयर किया है और कैप्शन दिया है ,”A soulful start to the New Year, #Dariyaganj from @jaimummydi is out now! Share it with your soulmates..
इस फिल्म में जहां सुप्रिया पाठक, सनी सिंह की मां बनी हैं वहीं पूनम ढिल्लों सोनाली सेयगल की मां के किरदार में हैं। दोनों को ट्रेलर में ‘मोगेंबो’ और ‘गब्बर’ के नाम से मिलवाया गया है। दोनों के बच्चों में प्यार हो जाता है और कहानी में आते हैं कई मजेदार ट्विस्ट।
फिल्म “जय मम्मी दी” को नवजोत गुलाटी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘जय मम्मी दी (Jai Mummy Di)’ का निर्माण टी-सीरीज भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग ने किया है। बता दे फिल्म 17 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी।
देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो :