जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी पहली फिल्म ‘धड़क’ से ही लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही थीं। अब ये एक्ट्रेस गुंजन सक्सेना की बायोपिक फिल्म ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena The Kargil Girl Poster)’ में नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर लंबे वक्त से चर्चा थी और अब इसके मेकर्स ने इसके तीन पोस्टर जारी किए हैं जिसमें जान्हवी कपूर का फिल्म से पहला लुक भी नजर आया है। इसके साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। ये फिल्म 13 मार्च 2020 में रिलीज होगी।
इस फिल्म के एक पोस्टर में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor Movie) हाथ में पेपर से बने प्लने लेकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इस पोस्टर पर लिखा है कि लड़कियां पायलट नहीं बनती। वहीं, दूसरे पोस्टर में जान्हवी एयरफोर्स की यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं और उनके आस-पास खड़े दूसरे मेल ऑफिसर उनके लिए तालियां बजा रहे हैं। तीसरे पोस्टर में जान्हवी के साथ पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं, जो इसमें उनके पिता का किरदार निभाएंगे। इसमें वो एक्ट्रेस को गले लगाते दिख रहे हैं। इस पोस्टर में लिखा है, ‘मेरी बेटी की उड़ान कोई नहीं रोक सकता है।’
देखिए ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ का पोस्टर
पोस्टर में देखिए पंकज त्रिपाठी के साथ जान्हवी कपूर का लुक…
जानिए कौन हैं गुंजन सक्सेना
आपको बता दें कि ये गुंजन सक्सेना (Gunjan Saxena) ने 1999 में कारगिल की लड़ाई के वक्त अपनी वीरता का परिचय देते हुए कई भारतीय सैनिकों को बचाने में मदद की थी। इसके लिए उन्हें शौर्य वीर पुरस्कार से भी नवाजा गया था। जहां जान्हवी इसमें गुंजन सक्सेना की युवावस्था के किरदार में दिखेंगी वहीं, उनके बचपन का रोल चाइल्ड आर्टिस्ट रिवा अरोरा निभाएंगी। इस फिल्म के अलावा, जान्हवी कपूर राजकुमार राव संग ‘रूही आफ्जा’ और करण जौहर की मल्टीस्टारर मूवी ‘तख्त’ में भी नजर आएंगी।
यहां देखिए जान्हवी कपूरी की 10 चौंकानेवाली बातें…