300 फिल्मों में से जाह्नवी कपूर ने देखी श्रीदेवी की सिर्फ 5 फिल्में

जाह्नवी कपूर ने अबतक श्रीदेवी की सिर्फ 5 फिल्में ही देखी है..

जाह्नवी कपूर ने अबतक श्रीदेवी की सिर्फ 5 फिल्में ही देखी है..

जल्द ही श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर फिल्म धड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है| एक तरफ जहाँ श्रीदेवी बॉलीवुड की आइकोनिक एक्ट्रेस थी साथ ही साथ उन्होंने अपने करियर में 300 फिल्में भी की है| हालाँकि जाह्नवी कपूर ने हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने अबतक अपनी माँ की सिर्फ पांच फिल्में ही देखी है| जाह्नवी कपूर ने कहा, “मैंने स‍िर्फ मां की 5 फिल्में देखी हैं, जिनमें मिस्टर इंड‍िया, रूप की रानी, सदमा, इंग्ल‍िश-विंग्लिश और मॉम|”

यही नहीं बल्कि जाह्नवी कपूर ने बताया कि इन फिल्मों में से उनकी पसंदीदा फिल्म सदमा है| उन्होंने बताया कि फिल्म का आख‍िरी सीन देखकर वो बहुत ही भावुक हो गयी थी| उनका कहना था कि फिल्म को देखने के बाद उन्होंने अपनी माँ यानि श्रीदेवी से पूछा था कि आपने हीरो को कैसे नहीं पहचाना|

आपको बता दें जाह्नवी के बारे में बताते हुए श्रीदेवी ने इंटरव्यू में एक मज़ेदार किस्सा सुनाते हुए बताया था कि, ” जाह्नवी मेरी फिल्म ‘सदमा’ को देखने के बाद काफी परेशान हो गईं थीं और उस समय वो केवल 6 साल की थीं| मेरी बेटी ने मुझसे 3 दिनों तक सिर्फ इसलिए बात नहीं की थी क्योंकि फिल्म में उन्होंने कमल हासन को छोड़ दिया था| सदमा के अंत का असर बहुत गहरा पड़ा था| उसने मुझसे कहा तुम गंदी मम्मा हो| आपने उसके साथ गलत किया|”

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क की बात करें तो  रिलीज के महीनों पहले से ही फिल्म ‘धड़क’ उनकी डेब्यू फिल्म होने की वजह से सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर 11 जून को रिलीज किया जा चुका है और ये जारी होने के कुछ ही घंटों मे यूट्यूब पर नंबर एक पर ट्रेंड करने लगा था|

फ‍िल्‍म धड़क की कहानी राजस्थानी बैकग्राउंड पर आधार‍ित है। राजस्‍थानी गेट अप और लुक में जाह्नवी पूरी तरह रमी हुई नजर आ रही हैं। जहां एक तरफ प्रेमी जोड़े के रूप में ईशान और जाह्नवी छा गए हैं, वहीं व‍िलेन के रूप में आशुतोष राणा का कोई जवाब नहीं है।

ये फिल्म मराठी फिल्म सैराट की रीमेक है जो 20 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।