अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं. आज वह अपना 80वां जन्मदिन मना रहे है. उन्होंने इंडस्ट्री को अपने कई साल दिए है. भले ही वह 80 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज भी फैंस के बीच उनका काफी क्रेज देखने को मिलता है. अमिताभ बच्चन के इस खास मौके पर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को फिल्मी सितारों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं और कई सितारे उन्हें लेकर पुरानी यादों में डूब गए हैं.
जावेद अख्तर का इंटरव्यू
वहीं हाल ही में जाने-माने गायक और फिल्म राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म जंजीर (Zanjeer) को लेकर बातें साझा की. उन्होंने एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल को दिए अपने एक इंटरव्यू में फिल्म जंजीर (Zanjeer) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जगह धर्मेंद्र (Dharmendra) को पहली च्वाइस बताया. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कहा- ‘अमिताभ फिल्म जंजीर के लिए आखिरी पसंद थे. फिल्म की स्क्रिप्ट धर्मेंद्र के लिए लिखी गई थी. पर उन्होंने किसी वजह से ये फिल्म करने से मना कर दिया. जिसके बाद प्रकाश मेहरा के पास स्क्रिप्ट तो थी. पर कोई हीरो नहीं था. इसके बाद कई सितारों को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया. सभी ने इसे ठुकरा दिया. मुझे लगता है कि वो दौर राजेश खन्ना का था. फिल्मों में संगीत और रोमांस का एंगल खूब चलता था जो इस फिल्म में नहीं था. फिल्म में अंत तक नायक एक कठोर इंसान और गुस्सैल अवतार में दिखता है. उस वक्त कोई ऐसा हीरो नहीं बनना चाहता था.’ यह भी पढ़ें: Adipurush: इतने विरोध के बीच फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सपोर्ट में आये रामानंद सागर के बेटे, कहा- ‘धर्म बदलता है..’
#JavedAkhtar reveals that #AmitabhBachchan was the last choice for #Zanjeer; #Dharmendra, everybody else refused to do it as 'its hero he was supposed to be a grim, serious, bitter person throughout the film'@Javedakhtarjadu @SrBachchan@aapkadharam #AmitabhBachchanBirthday pic.twitter.com/i8bcpVA7zh
— HT City (@htcity) October 11, 2022
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को आया गुस्सा
अब इस इंटरव्यू के सामने आते ही ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) को गुस्सा आ गया हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर ही जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की क्लास लगानी शुरू कर दी हैं. धर्मेंद्र ने जावेद अख्तर के इस इंटरव्यू का जवाब देते हुए कहा, ‘जावेद… कैसे हो? दिखावे की इस दुनिया में हकीकत दबी रह जाती है. जीते रहो. दिलों को गुदगुदाना खूब आता है. काश सिर चढ़कर बोलने का जादू भी सीख लिया होता.’ यह भी पढ़ें: HBD Big B: दिवालिया हो गए थे अमिताभ बच्चन, लेकिन खुद्दारी ऐसी कि धीरू अंबानी से मदद लेने से कर दिया था इंकार
Javed, kaise ho …….dikhave ki iss duniya mein haqeeqaten dabi rah jaati hain . jeetey raho…..Dilon ko gudgudana khoob aata hai …..kaash sar chad ke bolne ka jaadu bhi sekh liya hota …..
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) October 11, 2022
Refusing Zanjeer, was an emotional hurdle which i have mentioned in aap ki Adaalat. So please don’t misunderstand me. i always love Javed and Amit.
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) October 11, 2022
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की दोस्ती
बता दें, धर्मेंद्र (Dharmendra) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बड़े पर्दे से लेकर असल जिंदगी में भी बहुत अच्छें दोस्त हैं. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है. धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी शोले में जय-वीरू के नाम से मशहूर है. दोनों की जोड़ी को आप शोले और चुपके चुपके समेत कई फिल्मों में देख चुके हैं.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: