बॉलीवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर बीते दिनों बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के प्रचार में दिखे थे। जावेद अख्तर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में जब उनसे सवाल किया गया कि उन्हें प्रधानमंत्री में क्या खूबियां पसंद हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें ना तो पीएम नरेंद्र मोदी पसंद है और ना ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह।
जावेद अख्तर ने कहा, ‘ना मुझे मोदी पसंद हैं और ना ही उनका असिस्टेंट अमित शाह।’ हालांकि उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप-प्रधानमंत्री एल.के. आडवाणी की तारीफ की। जावेद अख्तर ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कहा, ‘मैं उन्हें पीएम बनता नहीं देख रहा हूं। इस चुनाव में ना ही बीजेपी और ना ही कांग्रेस को बहुमत मिलेगा बल्कि देश में अगली सरकार तीसरे मोर्चे की होगी।’
जावेद अख्तर ने आगे कहा, ‘आज हमारे देश का माहौल बिगड़ता जा रहा है। बीजेपी की विचारधारा ये है कि अगर आप उनके साथ नहीं हैं तो आप देशद्रोही हैं।’ लेखक पीएम मोदी पर तंज कसते हुए आगे कहते हैं, ‘मोदी जी को सलाह दूंगा कि वो आतंकियों के खात्मे के लिए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के श्राप की मदद लें।’ जावेद अख्तर ने एक ट्वीट के जरिए बुर्के और घूंघट बैन को लेकर मीडिया में चल रहे अपने बयान पर भी सफाई दी है।
जावेद अख्तर ने किया यह ट्वीट…
Some people are trying to distort my statement . I have said that may be in Sri Lanka it is done for security reasons but actually it is required for women empowerment . covering the face should be stopped whether naqab or ghoonghat .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) May 3, 2019
उन्होंने ट्वीट किया, ‘कुछ लोग मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने कहा था कि हो सकता है कि श्रीलंका में सुरक्षा कारणों की वजह से बुर्के पर बैन लगाया गया हो, लेकिन महिला सशक्तिकरण के लिए ये जरूरी भी है। चेहरे को ढकना बंद होना चाहिए फिर चाहें वो बुर्का हो या फिर घूंघट।’
शबाना आजमी की अनसुनी कहानी, देखिए वीडियो…