Happy Birthday Javed Jaffrey: जावेद जाफरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर में से क हैं. वो आज यानी 4 दिसंबर 2022 को अपना 59 वा जन्मदिन मना रहे हैं. जावेद जाफरी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से लगों का दिल जीता है. फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने है. जावेद जाफरी (Actor Javed Jaffrey) एक बेमिसाल एक्टर और कॉमेडियन होने साथ ही जावेद एक बेहतरीन डांसर भी हैं. इंडस्ट्री में उन्हें एक मल्टी-टैलेंटेड कलाकार के तौर पर जाना जाता है. जावेद ने बॉलीवुड में एक सिंगर, कोरियोग्राफर, वीजे और विज्ञापन निर्माता के तौर पर खूब नाम कमाया. जावेद ने साल 1985 में आई फिल्म ‘जंग’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने एक नेगेटिव किरदार निभाया था. अपनी इस भूमिका के जरिए जावेद ने लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाने में कामयाब रहे थे.
तो चलिए आज जावेद जाफरी के जल्म दिन के जानते है उनसे जुड़ीं कुछ खास बात
जावेद जाफरी (Javed Jaffrey Birthday) का जन्म 4 दिसंबर 1963 को मुंबई में हुआ था. उनका असली नाम सईद जावेद अहमद जाफरी है. वह बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन-अभिनेता जगदीप जाफरी के बेटे हैं. एक्टर के पिता ने फिल्म ‘शोले’ और ‘अंदाज अपना-अपना’ जैसी हिट फिल्मों में बतौर कॉमेडी आर्टिस्ट अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. हालांकि, जावेद जाफरी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कभी भी अपने पिता के नाम और प्रभाव का इस्तेमाल नहीं किया. यह भी पढ़ें: HBD Jimmy Shergill: जिम्मी शेरगिल इस शख्स की वजह से बने थे एक्टर, पिता ने नहीं की थी उनसे एक साल तक बात
पिता से नफरत करते थे जावेद जाफरी
अपनी युवावस्था में जावेद जाफरी के अपने पिता के साथ संबंध कुछ खास अच्छे नहीं थे. दरअसल, उस समय उनके पिता जगदीप (Javed Jaffrey father) के जुआ खेलने और शराब पीने की काफी लत थी. पिता की इसी आदत के चलते जावेद उनसे गुस्सा रहा करते थे. लेकिन जैसे-जैसे जावेद बड़े हुए, उन्होंने अपने पिता का सम्मान करना सीखा. जगदीप का 81 साल की उम्र में बीते साल निधन हो गया.
राजनीति में भी आजमाई अपनी किस्मत
इंडस्ट्री में बतौर कॉमेडियन अपनी पहचान बनानो वाले जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) ने साल 2014 में राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने लोकसभा चुनावों से राजनीति में एंट्री करते हुए आम आदमी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि, यहां उनकी किस्मत कुछ खास असर नहीं दिखा पाई. यह भी पढ़ें: Konkona Sen Sharma Birthday: शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी कोंकणा सेन, रणवीर शोरी से हुआ था तलाक
जावेद जाफरी की फैमली
जावेद जाफरी (Javed Jaffrey personal life) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर की पत्नी का नाम हबीबा जाफरी है. जावेद के तीन बच्चे हैं. बेटी अलाविया के अलावा उनके दो बेटे मीजान और अब्बास जाफरी हैं. उनका परिवार अक्सर लाइमलाइट से दूर ही रहता है. हालांकि, मीजान ने सील 2019 में फिल्म ‘मलाल’ से डेब्यू किया था.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: