जया बच्चन बर्थडेः पत्नी ने लिखी थी अमिताभ बच्चन की इस सुपरहिट फिल्म की कहानी, आज भी मशहूर है एक डायलॉग

बॉलीवुड की 'गुड्डी' यानी जया बच्चन का आज जन्मदिन है। अभिनेत्री आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। क्या आप जानते हैं कि जया बच्चन ने शादी के बाद पति अमिताभ बच्चन की इस सुपरहिट फिल्म की कहानी लिखी थी।

जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल, 1948 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था। (फोटो- ट्विटर)

जब-जब बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों का जिक्र होगा तो उस जिक्र में अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन का नाम जरूर लिया जाएगा। बॉलीवुड की ‘गुड्डी’ का आज जन्मदिन है। आज वह अपना 71वां बर्थडे मना रही हैं। बीती रात बच्चन परिवार ने उनके लिए मुंबई के एक रेस्टोरेंट में छोटी सी पार्टी रखी थी। जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल, 1948 को मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था।

उनके पिता पत्रकार (तरुण कुमार भादुड़ी) थे। जया बच्चन तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं। उनकी शुरूआती पढ़ाई भोपाल से हुई। वह ‘भरतनाट्यम’ का प्रशिक्षण भी ले चुकी हैं। क्या आप जानते हैं कि महज 15 साल की उम्र में जया बच्चन ने सिनेमा की दुनिया में डेब्यू कर लिया था। मशहूर फिल्ममेकर सत्यजीत रे की साल 1963 में आई फिल्म ‘महानगर’ में जया बच्चन बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस नजर आई थीं।

FTII की छात्रा रह चुकी हैं जया बच्चन

एक्टिंग में दिलचस्पी बढ़ने के बाद जया बच्चन ने ‘फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया’ (FTII) में दाखिला ले लिया था। वह इंस्टिट्यूट की होनहार छात्रा थीं। वह यहां से गोल्ड मेडलिस्ट पासआउट हैं। क्या आप जानते हैं कि अभिनेता डैनी डैन्जोंगपा भी FTII के छात्र रहे हैं। जया उनकी सीनियर थीं। डैनी का असली नाम ‘शेरिंग फैंटसो’ है और इंस्टिट्यूट में जया ने ही उनको ‘डैनी’ नाम दिया था।

‘गुड्डी’ फिल्म के बाद कहलाने लगीं बॉलीवुड की गुड्डी

70 के दशक में जया बच्चन ने बॉलीवुड में कदम रखा और कई सुपरहिट फिल्में दीं। बतौर लीड एक्ट्रेस वह साल 1971 में आई फिल्म ‘गुड्डी’ में दिखी थीं। इस फिल्म के बाद वह बॉलीवुड की गुड्डी कहलाने लगीं। ‘गुड्डी’ फिल्म के सेट पर ही ऋषिकेश मुखर्जी ने जया बच्चन (तब उनका सरनेम भादुड़ी था) को अमिताभ बच्चन से मिलवाया था। हालांकि जया बच्चन बता चुकी हैं कि एक बार वह FTII में अमिताभ से मिल चुकी थीं।

‘बंसी बिरजू’ में पहली बार दिखी अमिताभ-जया की जोड़ी

साल 1972 में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने फिल्म ‘बंसी बिरजू’ में साथ काम किया। इसके बाद 11 मई, 1973 को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘जंजीर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अब उनकी दोस्ती प्यार में बदलने लगी थी और दोनों ने बगैर किसी देरी के 3 जून, 1973 को शादी कर ली। अमिताभ ने एक कार्यक्रम में बताया था कि जंजीर फिल्म की टीम ने फैसला किया था कि अगर उनकी फिल्म सुपरहिट होती है तो वह लंदन जाएंगे।

लंदन जाने के लिए अमिताभ बच्चन के पिता ने रखी शर्त

अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘फिल्म हिट हुई और फिर मैं पापा के पास गया और उन्हें बताया कि मैं लंदन जा रहा हूं। उन्होंने पूछा कि और कौन-कौन जा रहा है। मैंने जया का नाम लिया तो वो बोले कि बगैर शादी किए मैं तुम्हें जया के साथ नहीं जाने दूंगा। मैंने कहा कि ठीक है, हम कल ही शादी कर लेते हैं। जल्दबाजी में सब तैयारियां की गईं और फिर शादी के बाद हम लोग लंदन चले गए।’

सदाबहार फिल्म ‘शोले’ के समय प्रेग्नेंट थीं जया बच्चन

मशहूर फिल्म ‘शोले’ के समय जया बच्चन प्रेग्नेंट थीं। उनके गर्भ में उनकी बेटी श्वेता बच्चन पल रही थीं। बता दें कि रुपहले पर्दे की इस दुनिया में अमिताभ बच्चन का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया, जिनमें सबसे प्रमुख नाम अभिनेत्री रेखा का रहा। बताया जाता है कि अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरों से जया बच्चन काफी परेशान रहने लगी थीं।

अमिताभ, जया और रेखा के लव ट्राएंगल पर थी ‘सिलसिला’ फिल्म!

कहा जाता है कि साल 1981 में आई यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ इसी लव ट्राएंगल पर आधारित थी। ‘कुली’ फिल्म के दौरान अमिताभ घायल हो गए थे। उस समय कहा गया कि जया ने रेखा की अस्पताल में एंट्री पर रोक लगा दी थी। साल 1988 में अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह आई और सुपरहिट रही। क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की कहानी जया बच्चन ने ही लिखी थी।

‘शहंशाह’ फिल्म का एक डायलॉग आज भी है फेमस

फिल्म का एक डायलॉग, ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह’ आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। जया बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को ‘अभिमान’, ‘कोरा कागज’, ‘उपहार’, ‘नौकर’, ‘शोले’, ‘पिया का घर’, ‘हजार चौरासी की मां’, ‘सिलसिला’, ‘मिली’, ‘कोशिश’, ‘शोर’, ‘चुपके चुपके’, ‘फिजा’, ‘कभी खुशी कभी गम‘, ‘कल हो ना हो’ जैसी शानदार फिल्मों से सजाया है।

जया बच्चन को 1992 में मिला था ‘पद्मश्री’ पुरस्कार

भारत सरकार ने जया बच्चन को साल 1992 में ‘पद्मश्री’ पुरस्कार से नवाजा था। 2004 में वह समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से राज्यसभा सांसद रहीं। वर्तमान में भी अभिनेत्री सपा की ओर से राज्यसभा सांसद हैं। हाल ही में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के नामांकन में जया बच्चन पहुंची थीं। डिंपल यादव कन्नौज से तो उनके पति अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि वह अखिलेश और डिंपल के लिए कई जनसभाओं को संबोधित कर सकती हैं।

फोटो लेने पर क्यों भड़कीं जया बच्चन, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।