संसद में रवि किशन ने उठाया बॉलीवुड ड्रग्स का मामला! जया बच्चन ने कहा- जिस थाली में खाते हैं…

राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने रवि किशन पर लोकसभा सत्र में निशाना साधा। जया बच्चन ने बिना रविकिशन का नाम लिए कहा है कि बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है।

रवि किशन और जया बच्चन की फोटो

सुशांत केस में जब से ड्रग्स एंगल सामने आया है तब से इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। अब ड्रग्स का मामला में संसद तक पहुंच गया है। सोमवार को भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने इस मामले को उठाया। वहीं आज राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने रवि किशन पर लोकसभा सत्र में निशाना साधा। जया बच्चन ने बिना रविकिशन का नाम लिए कहा है कि बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है। इसे बदनाम करने में वही लोग शामिल हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।

जया बच्चन ने संसद में रवि किशन को जवाब देते हुए कहा “जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है उन्होंने इसे गटर बुलाया, मैं पूरी तरह इससे असहमत हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि सरकार इन लोगों को बताए जिन्होंने इससे अपना नाम और प्रसिद्धि कमाई कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना बंद करें।”

इतना ही नहीं जया बच्चन ने आगे कहा “मैं बहुत शर्मिंदा थी कि कल हमारे एक सांसद ने लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोला, जो खुद इंडस्ट्री से हैं। ये शर्म की बात है, ‘जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं।’ गलत बात है, इंडस्ट्री को सरकार का समर्थन चाहिए।”

आपको बता दें सोमवार को बीजेपी गोरखपुर सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने लोकसभा में देश और बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग के मामले पर चिंता जताई थी। इसी के साथ ही सरकार से तस्करी और इसका इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती से रोक लगाने की बात कही। उन्होंने एनसीबी के काम की तारीफ की है।

सुशांत के फॉर्महाउस पर NCB की छापेमारी! हुक्का, ऐशट्रे और दवाएं मिलीं, देखें तस्वीरें

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.