बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म झुंड (Jhund) का टीज़र रिलीज़ हो चूका है। बता दें, अमिताभ और मराठी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म सैराट के निर्देशक नागराज मंजुले (Nagraj Manjule) पहली बार एक साथ काम करने वाले हैं। झुंड का टीज़र अमिताभ ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा हैं कि JHUND .. !! झुंड .. आ गया, आ गया .. !!
झुंड (Jhund) के टीज़र में आप शुरुवात में अमिताभ बच्चन का आवाज सुनेंगे। वह कहते हैं- ‘झुंड नहीं सर, टीम कहिए टीम’। टीज़र में गली के सारे बच्चे अपने हाथों में इट, बैट, पत्थर जैसी चींजे हाथों में लिए चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा लगता हैं जैसे किसी बगावत करने जा रहे हो। बता दें, झुंड में अमिताभ प्रोफ़ेसर का किरदार निभाने वाले हैं, जो गली में रहने वाले बच्चों को फुटबॉल का टीम बनाने लिए प्रेरित करते है।
T 3417 – JHUND .. !! झुंड .. आ गया, आ गया .. !!https://t.co/EVMSSTFCi4@SrBachchan @Nagrajmanjule @itsBhushanKumar #KrishanKumar @vinodbhanu #RaajHiremath #SavitaRajHiremath #GargeeKulkarni #MeenuAroraa @AjayAtulOnline @tandavfilms @aatpaat @TSeries
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 21, 2020
रिपोर्ट के मुताबिक, झुंड (Jhund) में अमिताभ बच्चन का नाम विजय बरसे रखा गया है। फिल्म की कहानी ‘स्लम सॉकर’ (Slum Soccer) एनजीओ चलने वाले सामाजिक कार्यकर्ता विकास बरसे के जीवन पर आधारित है। बता दें की टीजर के साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। झुंड इसी साल 8 मई को रिलीज होगी।
बता दें, निर्देशक नागराज मंजुले ने मराठी फिल्म सैराट बनाई थी जो उस समय ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी। मराठी फिल्म होने बावजूद इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनस किया था।
यहां देखें झुंड का टीजर: