रिलायंस जियो की ओर से नई सेवा आरंभ की गई है। टेलिकॉम में धूम मचाने के बाद अब ब्रॉडबैंड में धूम मचाने के लिए कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी की ओर से इसको अधिकारिक तौर प लॉन्च करने के बाद Jio Giga Fiber Preview Offer शुरू किया है।
कंपनी ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत भी कर दी है। जियो के इस नए सर्विस के साथ जुड़ने के लिए ऑनलाइन सुविधा दे रखी है। जियो गीगा फाइबर का रजिस्ट्रेशन ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट jio.com और My Jio App के जरिए से कर सकते हैं।
तीन माह तक फ्री सेवा
फिलहाल यह जानकारी आई है कि तीन माह तक ग्राहकों को इसका मुफ्त में लाभ दिया जाएगा। यानी कि ग्राहकों को जियो गीगा फाइबर की प्रीव्यू सर्विस दी जाएगी। यह सर्विस तीन महीनों तक मुफ्त होगी। जियो गीगा फाइबर की सेवा शुरू होने के बाद Jio Giga Fiber Preview Offer दिया जाएगा।
कितना स्पीड मिलेगा
स्पीड के मामले जियो अब तक आगे है। लेकिन ब्रॉडबैंड को लेकर भी इसकी स्पीड बाकि कपंनियों से बेहतर होगी। कंपनी की जानकारी के अनुसार ग्राहक को हर महीने 100 जीबी डाटा 100 mbps की स्पीड से दिया जाएगा। यह तीन महीनों तक मिलेगा।
कितना मिलेगा डेटा
Jio Giga Fiber Preview Offer तहत यूजर्स को तीन महीने के लिए 300 जीबी डेटा दिया जाएगा। इस हिसाब से हर महीने 100 जीबी डेटा मिलेगा। इसके स्पीड और डेटा की बात करें तो कंपनी का ब्रॉडबैंड प्लान हीट होने वाला है।
बताते चलें कि जियो के आने से टेलिकॉम में क्रांति आ गई। इसके साथ ही भारत के टेलिकॉम मार्केट में जंग देखने को मिली लेकिन इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिला और अब हमें काफी कम दाम में डेटा मिलने लगे हैं। संभावना है कि जियो की ब्रॉडबैंड सेवा जल्द ही हीट होगी। क्योंकि स्पीड और दाम के मामले में ये फीट बैठ रहा है।