Batla House Movie: जॉन अब्राहम लाएंगे बाटला हाउस एनकाउंटर की सच्चाई, किरदार निभाने के लिए किए ये काम

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) को रियल लाइफ स्टोरी करना बहुत ही पसंद है। उनकी नई फिल्म बाटला हाउस का काउंटडाउन टीजर रिलीज हो गया है। यह एक्शन ड्रामा फिल्म साल 2008 के बटला हाउस एन्काउंटर पर आधारित है।

बटला हाउस के पोस्टर में जॉन अब्राहम। (फोटोः इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) को रियल लाइफ स्टोरी करना बहुत ही पसंद है। उनकी नई फिल्म बाटला हाउस (Batla House) का काउंटडाउन टीजर रिलीज हो गया है। यह एक्शन ड्रामा फिल्म साल 2008 के बटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है। फिल्म में जॉन अब्राहम डीसीपी संजीव कुमार यादव का किरदार निभा रहे हैं। जॉन अब्राहम ने अपने किरदार को लेकर कहा कि यह पहली बार है जब वो किसी जीवित शख्स का किरदार निभा रहे हैं।

जॉन अब्राहम (John Abraham Interview) ने कहा,’यह उनकी अब तक सबसे बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि मैं पहली बार ऐसे शख्स का किरदार निभा रहा हूं, जो अभी भी ड्यूटी कर रहा है। अगर ने उन्हें (संजीव कुमार) लगा कि मैं ठीक नहीं कर रहा हूं, तो वह मुझे गोली मार देंगे(हंसते हुए)। तो मैं फिल्म में उन्हें अच्छे से दिखाने की कोशिश की है।’ बाटला हाउस का टीजर फिल्ममेकर हाल ही में लॉन्च किया और हिंट दिया कि यह फिल्म काफी थ्रिलर है। फिल्म में मृणाल ठाकुर भी हैं और इसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है।

डीसीपी संजीव कुमार के  साथ एक्टर ने बिताया वक्त

जॉन अब्राहम (John Abraham Character) ने बताया कि उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए कितनी मेहनत की। उन्होंने कहा,’मैंने संजीव कुमार और उनकी पत्नी शोभना के साथ काफी वक्त बिताया, जिससे की उनके माइंडसेट, बॉडी लैंग्वेज, वह कैसे बैठते हैं, खड़े होते हैं, बात करते हैं, परिस्थितियों पर कैसे रिएक्ट करते हैं और उनके हाव भाव को जान सकूं। मेरे पास उनके लिए लाखों सवाल थे।

एक आदमी की कहानी 

जॉन अब्राहम ने कहा कि बाटला हाउस कोई एंटी या प्रो कम्युनिटी या पॉलिटिकल इस्टेब्लिस्मेंट नहीं है। यह एक शख्स की कहानी है और उसकी जिंदगी में क्या-क्या मोड़ आते हैं। साधारण शब्दों में यह एक आदमी की कहानी है। आपको बता दें ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम संग काम कर चुकी ये एक्ट्रेस शादी के पहले ही बनने जा रही हैं माँ

वीडियो में देखिए जॉन अब्राहम का इंटरव्यू…

 

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।