John Abraham ने OTT प्लेटफार्म को लेकर किया खुलासा कहा- 299 रुपए या 499 रुपए में नहीं हूँगा उपलब्ध !

बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) के अलावा दिशा पटानी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान जॉन ने (John Abraham) ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर अपनी रॉय पेश की है। उनके अनुसार वो खुद को ओटीटी एक्टर नहीं मानते हैं। जॉन के अनुसार वो ओटीटी प्लेटफार्म को एक प्रोडूसर के तौर पर पसंद करते हैं न की एक अभिनेता के रूप में।

ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर जॉन का खुलासा :

आपको बता दें, अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘अटैक पार्ट 1’ बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के दो महीने बाद ओटीटी रिलीज़ हुई थी। जॉन एक्टर (John Abraham) के साथ साथ प्रोडूसर भी हैं। जॉन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, वह एक प्रोडूसर के रूप में ओटीटी स्पेस पसंद करते हैं न कि एक अभिनेता के रूप में। उनकी प्रोडक्शन फर्म, जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट ने मद्रास कैफे, जिसमें जॉन ने भी अभिनय किया और विक्की डोनर जैसी फिल्मों का सपोर्ट किया है।

उन्होंने आगे बताया कि, एक निर्माता के रूप में मुझे ओटीटी स्पेस पसंद है। मैं माध्यम के लिए फिल्में बनाना और उस दर्शकों को पूरा करना पसंद करूंगा। लेकिन एक अभिनेता के रूप में मैं बहुत स्पष्ट हूं। मैं बड़े पर्दे का हीरो हूं और मैं यहीं दिखना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा, “इस समय, मैं ऐसी फिल्में करूंगा जो बड़े पर्दे पर काम करेंगी। मुझे यह थोड़ा अजीब लगेगा अगर कोई मेरी फिल्म को बीच में ही टैबलेट पर बंद कर देता है क्योंकि उन्हें वॉशरूम जाने की जरूरत होती है। साथ ही मैं 299 या 499 रुपये में उपलब्ध नहीं होना चाहूंगा। मुझे इससे दिक्कत है।’

इस फिल्म में आएंगे नजर :

जॉन (John Abraham) के काम की बात करे तो जल्द ही फिल्म ‘एक विलियन रिटर्न’ ने नजर आएंगे जॉन। इसके अलावा जॉन अब्राहम (John Abraham) फिल्म ‘पठान’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में जॉन के अलावा शाहरुख खान भी होंगे। मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ साल 2023 में सिनेमाघरों पर दस्तक देगी।

 

Sushmita Sen के भाई Rajeev Sen और Charu Asopa की शादी खतरे में, दोनों लेंगे तलाक

 

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.