संजय गुप्ता(Sanjay Gupta) ‘शूटआउट ऐट वाडला’ के 6 साल बाद एक बार फिर गैंगस्टर ड्रामा मूवी लेकर आ रहे हैं। इसे टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार(Bhushan Kumar) प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म में जॉन अब्राहम(John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) पहली बार एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम होगा ‘मुंबई सागा (Mumbai Saga)’ जिसमें 1980-90 के दशक की कहानी दिखाई जाएगी। साथ ही इसमें बॉम्बे की मुंबई बनने की कहानी भी दर्शकों को देखने मिलेगी।
संजय गुप्ता की इस फिल्म में इमरान हाशमी और जॉन अब्राहम के अलावा जैकी श्रॉफ(Jackie Shroff), प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोनित रॉय, सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और अमोल गुप्ते नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी और 2020 में रिलीज होगी। भूषण कुमार के साथ-साथ इस फिल्म को कृष्ण कुमार और अनुराधा गुप्ता भी प्रोड्यूस करेंगे। आपको बता दें कि इस साल संजय गुप्ता ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। उनकी पहली फिल्म 1994 में आतिश आई थी जिससे उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था।
गौरतलब हो कि जहां संजय गुप्ता की फिल्म ‘शूटआउट ऐट वाडला’ और ‘जिंदा’ में जॉन अब्राहम नजर आ चुके हैं। वहीं, उनकी फिल्म ‘वन्स अपन टाइम इन मुंबई’ में इमरान हाशमी दिखे थे। लेकिन इन दोनों एक्टर को इस गैंगस्टर ड्रामा मूवी में साथ देखना वाकई में काफी दिलचस्प होगा। बताते चलें कि इस फिल्म के अलावा इमरान हाशमी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ ‘चेहरे’ फिल्म में नजर आएंगे। वहीं, जॉन अब्राहम ‘पागलपंती(Pagalpanti)’ और ‘बाटला हाउस(Batla House)’ में दिखेंगे।
जानिए किस सुपरनेचुरल मलयालम फिल्म के रीमेक में दिखेंगे इमरान हाशमी…
वीडियो में देखिए जॉन अब्राहम ने कंगना रनौत को लेकर क्या कहा…