जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस को हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी, अब इन मामूली बदलाव के साथ होगी रिलीज

जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म बाटला हाउस (Batla House) के रिलीज पर रोक लगाने के लिए कुछ वक्त पहले याचिका दायर हुई थी। लेकिन कुछ सीन में बदलाव के साथ हाई कोर्ट ने इसके रिलीज को लेकर हरी झंडी दे दी है।

जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के रिलीज को हरी झंडी मिली(फोटो:इंस्टाग्राम)

जॉन अब्राहम (John Abraham) जल्द ही फिल्म बाटला हाउस (Batla House) में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म साल 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर पर आधारित है। इस फिल्म के कुछ सीन को लेकर बाटला हाउस एनकाउंटर केस में ट्रायल झेलने वाले आरिफ खान और ट्रायल कोर्ट से उम्रकैद की सजा पाने वाले शाहजाद अहमद ने फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति जताई थी और एक याचिका दायर करके इसके रिलीज पर रोक की मांग की थी। लेकिन फिल्म में कुछ सीन को हटाने के बाद रिलीज के लिए इसे हाई कोर्ट की तरफ से हरी झंडी मिल गई है।

इस पर खुशी जताते हुए फिल्म के एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने ट्विटर पर एक पोस्ट भी शेयर किया है और इसकी जानकारी दी है। इसे लेकर फाइल याचिका के बाद जज और दोनों साइड के काउंसिल के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। कोर्ट ने इस मामले को 4 घंटों तक सुना और फिर ये फैसला लिया गया कि फिल्म की शुरूआत में एक डिस्क्लेमर लगाया जाएगा कि ये फिल्म दिल्ली पुलिस द्वारा रिपोर्ट की गई घटनाओं पर आधारित है और ये कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं है। इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया कि फिल्म के मेकर्स मुजाहिद शब्द को भी डिलीट करेंगे। कोर्ट ने ये भी कहा कि फिल्म के अंत में दिखाई देने वाले रियल लाइफ पुलिस ऑफिसर की फोटो को भी डिलीट किया जाए।

देखिए जॉन अब्राहम का ट्विटर…

गौरतलब हो कि ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल‘ के साथ होगी। इसमें जॉन के साथ म्रुणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) नजर आएंगी, जो इसमें जॉन की पत्नी का किरदार निभाएंगी। वहीं, फिल्म में रवि किशन (Ravi Kishan) ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा का किरदार निभाया है। इस एनकाउंटर में मोहन चंद शहीद हो गए थे। ट्रेलर में उनकी शहादत वाले सीन को भी फिल्माया गया है।

बाटला हाउस और मिशन मंगल के क्लैश पर जॉन अब्राहम ने दिया रिएक्शन, 15 अगस्त पर रिलीज करने की बताई ये वजह…

वीडियो में देखिए जॉन अब्राहम का इंटरव्यू…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।