परमाणु और सत्यमेव जयते के बाद जॉन अब्राहिम फिर एक बाद धमाका करने के लिए तैयार है। जी हाँ, जॉन अब्राहम की एक और फिल्म अनाउंस हो गयी है। निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक निखिल आडवाणी की ओर से इस फिल्म को लेकर एक नई घोषणा की गई है। नई जानकारी के मुताबिक ‘बाटला हाउस’ से सैफ बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ली है जॉन अब्राहम ने। फिल्म की घोषणा करते हुए जॉन ने कहा, असल जिंदगी से जुड़ी कहानियां मुझे हमेशा प्रभावित करती हैं, ऐसी कहानी से जुड़ने और काम करने के लिए मैं तैयार रहता हूं। मैं फिलहाल निर्देशक निखिल और निर्माता भूषण कुमार के साथ सत्यमेव जयते में काम कर रहा हूं। अब हमारी तिकड़ी बाटला हाउस के लिए भी मेहनत करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक पुलिस अफसर डीसीपी संजीव कुमार यादव का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म की कहानी बाटला हाउस इनकाउंटर पर आधारित है। जबकि इस केस को दिल्ली पुलिस के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने लिड किया था। इसी पर आधारित फिल्म की पूरी कहानी को लिखा गया है।
दिल्ली सीरियल ब्लास्ट के कुछ ही दिनों बाद 19 सितंबर, 2008 को दिल्ली के बटला हाउस इलाके में पुलिस और कथित चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में साजिद और आतिफ नाम के दो लड़के मारे गए थे जिन्हें पुलिस ने चरमपंथी बताया था जबकि दो आतंकी मोहम्मद सैफ और जीशान को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक आतंकी भागने में सफल रहा था हालांकि बाद में 2010 में उसे आजमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया था। एनकाउंटर में घायल इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की इलाज के दौरान मौत गई थी। बता दें कि इस एकाउंटर को कुछ नेताओं ने फर्जी करार दिया था जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। इसके अलावा सत्यमेव जयते भी अगले महीने रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। फिल्म का एक गाना ‘दिलबर’ इन दिनों खूब सुना जा रहा है।