फिल्म 1911 को लेकर फिल्मकार निखिल आडवाणी इमोशनल होते हुए नजर आएं है। निखिल का कहना है कि यह उनके लिए एक तरह सम्मान की बात है कि अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम ने उन्हें ‘1911’ के निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी है। यह फिल्म भारत के खेल के इतिहास एक एतिहासिक घटना पर आधारित है। जोकि लोगों को पसंद आ सकती है।
दरअसल निखिल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “जॉन अब्राहम ने मुझे ‘1911’ की जिम्मेदारी सौंपी जो मेरे लिए सम्मान की बात है। वास्तव में हमारे देश के इतिहास की एक एतिहासिक घटना की एक प्रेरणादायक कहानी।” जॉन ने इस फिल्म के लिए निखिल की एम्मे एंटरटेंमेंट और भूषण कुमार की टी-सीरीज के साथ हाथ मिलाया है।
फिल्मकार निखिल अाडवाणी के इस ट्विट पर प्रतिक्रिया देते हुए जॉन ने कहा, “यह मेरे लिए सम्मान की बात है।” ‘1911’ जॉन का ड्रीम प्रोजेक्ट है जो खुद भी एक फुटबॉल प्रेमी हैं। जॉन ने आईएएनएस को बताया था कि उनकी यह फिल्म भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी शिवदास भादुड़ी की कहानी है। उनके नेतृत्व में मोहन बागान ने 1911 में आईएफए शील्ड फाइनल में शिरकत की थी और प्रतियोगिता जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी।
देखिए जॉन अब्राहम का ट्विट…
The honour is all mine @nikkhiladvani #1911 https://t.co/o1GWGoYUjj
— John Abraham (@TheJohnAbraham) November 26, 2018
आने वाले साल में दिखेगा जॉन अब्राहम का जलवा…
वहीं, बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम आने वाले सालों में 6 फिल्मों में बतौर हीरो दिखाई देने वाले हैं। जॉन फिल्मकार भूषण कुमार, मोनिषा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी के साथ अपकमिंग 6 फिल्मों में एक साथ काम करेंगे। सत्यमेव जयते में भूषण कुमार , निखिल और जॉन की इस तिगड़ी जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाया था। इसी के चलते भूषण कुमार की टी सीरीज के द्वारा फिर से मिलकर एक फिल्म बनाएंगे।
केवल इतना ही नहीं एक प्रोजेक्ट में जॉन बतौर प्रोडूसर के तौर पर भी काम करेंगे। निखिल अडवाणी ने इस कॉमन प्रोजेक्ट में निर्देशन करने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही वो इस प्रोजेक्ट में एक निर्माता की तरह भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान जो इस प्रोजेक्ट में दूसरे निर्देशक गौरव चावला, समर शेख, काशी नायर और रणजीत तिवारी शामिल हैं।
देखिए जॉन अब्राहम से जुड़ा हुआ वीडियो…
यहां देखिए जॉन अब्राहम की कुछ तस्वीरें…
बाइक के कुछ इस कदर है दीवाने…
हर चीज को करते है खुलकर एंजॉय…