Johnny Walker Death Anniversary: क्यों बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडियन थे जॉनी वॉकर, जानिए अनसुनी बातें

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता जॉनी वॉकर (Johnny Walker) को 50, 60 और 70 के दशक का सबसे बेस्ट कॉमेडियन माना जाता था। 29 जुलाई, 2003 को जॉनी वॉकर का मुंबई में निधन हो गया था। आज उनकी 16वीं पुण्यतिथि है।

  |     |     |     |   Published 
Johnny Walker Death Anniversary: क्यों बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडियन थे जॉनी वॉकर, जानिए अनसुनी बातें
29 जुलाई, 2003 को जॉनी वॉकर का निधन हो गया था। (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड के सबसे बेस्ट कॉमेडियन की बात होगी, तो लोगों के जेहन में एक ही नाम उभरेगा और वह नाम होगा दिवंगत अभिनेता जॉनी वॉकर (Johnny Walker) का। 50, 60 और 70 के दशक में अधिकतर फिल्मों में जॉनी वॉकर को जरूर कास्ट किया जाता है। कहा जाता है कि मेकर्स राइटर्स पर दबाव डालकर फिल्म में उनका रोल तैयार करवाते थे। आइए जानते हैं जॉनी वॉकर से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

1- जॉनी वॉकर का असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था। फिल्मों में शराबी शख्स का किरदार निभाने की वजह से उनको यह नाम (जॉनी वॉकर) मिला था। जॉनी वॉकर व्हिस्की की एक पॉपुलर ब्रांड का नाम है।

2- जॉनी वॉकर ने अधिकतर फिल्मों में शराबी का किरदार निभाया था, जो कॉमेडी से प्रेरित होता था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में उन्होंने शराब को कभी हाथ भी नहीं लगाया था। शराब पिए बगैर शराबी का किरदार निभाना वाकई काबिल-ए-तारीफ था।

3- जॉनी वॉकर बस कंडक्टर हुआ करते थे। वह ट्रेंड एक्टर नहीं थे। सफर के दौरान अक्सर वह यात्रियों को अपनी एक्टिंग से गुदगुदाते थे। एक बार अभिनेता बलराज साहनी की उनपर नजर पड़ी। उस समय साहनी गुरुदत्त के लिए बाजी फिल्म लिख रहे थे। उन्होंने जॉनी वॉकर को फिल्ममेकर्स से मिलवाया। वॉकर ने गुरुदत्त के सामने परफॉर्म किया और गुरुदत्त को उनकी परफॉर्मेंस इस कदर पसंद आई कि उन्होंने फौरन अपनी फिल्म के लिए उन्हें साइन कर लिया।

4- जॉनी वॉकर ने गुरुदत्त की कई फिल्मों में काम किया था। उनके बीच खास रिश्ता था। एक इंटरव्यू में वॉकर ने बताया था, ‘जब मैं डायलॉग्स बोलता था तो गुरुदत्त लाइट बॉय, असिस्टेंट, कैमरामैन सहित सेट पर मौजूद सभी लोगों को देखते थे। उस समय गुरुदत्त ने एक असिस्टेंट रखा हुआ था जो मेरे रिहर्सल के दौरान की सभी बातें लिखता था। हम ऐसे साथ में काम करते थे।’

5- जॉनी वॉकर के 6 बच्चे (3 बेटे और 3 बेटियां) हैं। उनके एक बेटे नासिर काजी को एक्टिंग का शौक है। नासिर कई पॉपुलर टीवी शो में नजर आ चुके हैं। बॉलीवुड फिल्म बाघबान, लंचबॉक्स, वजीर और फोर्स 2 में भी नासिर अहम किरदारों में दिखे थे।

राज कपूर, जॉनी वॉकर से लेकर रणवीर सिंह तक ने सेट किया रील लाइफ में मूंछों का ट्रेंड

देखिए गुरुदत्त, मधुबाला और जॉनी वॉकर की फिल्म का यह सीन…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply