दर्शकों को मिलेगा खूब मनोरंजन, इन 3 प्रोजेक्ट के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट के पार्टनर बने जेपी दत्ता-निधि दत्ता

बॉलीवुड फिल्ममेकर जेपी दत्ता (JP Dutta) और उनकी बेटी निधि दत्ता (Nidhi Dutta) ने 3 प्रोजेक्ट्स के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) से हाथ मिलाया है। यह 3 प्रोजेक्ट्स 2 फिल्में और 1 वेब सीरीज है।

निधि दत्ता जेपी दत्ता की बेटी हैं। (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड फिल्ममेकर जेपी दत्ता (JP Dutta) की ज्यादातर फिल्में देशभक्ति पर आधारित होती हैं। इस फेहरिस्त में ‘बॉर्डर’, ‘रेफ्यूजी’, ‘एलओसी कारगिल’ और ‘पलटन’ जैसी फिल्में हैं। उनकी बेटी निधि दत्ता (Nidhi Dutta) भी फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखती हैं। साल 2006 में जेपी दत्ता की फिल्म ‘उमराव जान’ में निधि अपने पिता की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। जेपी दत्ता और निधि दत्ता एक बार फिर दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने रिलांयस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) से 3 प्रोजेक्ट्स के लिए हाथ मिलाया है।

यह 3 प्रोजेक्ट्स दो फिल्में और एक वेब सीरीज होगी। निधि दत्ता इन तीनों प्रोजेक्ट्स की अगुवाई करेंगी। उनकी पहली फिल्म ऐतिहासिक विषय पर आधारित होगी। इसका निर्देशन खुद जेपी दत्ता करेंगे। दूसरी फिल्म भारतीय सेना के एक अफसर की बायोपिक होगी। इसकी शूटिंग कश्मीर में होगी। वेब सीरीज भारत के वीरों (जल, थल और वायुसेना) पर आधारित होगी। फिल्म और वेब सीरीज के लिए कास्टिंग शुरू हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो इनमें से किसी फिल्म में निधि दत्ता भी अहम किरदार में नजर आ सकती हैं।

बताते चलें कि जेपी दत्ता की आखिरी फिल्म ‘पलटन’ ( JP Dutta Paltan Movie) पिछले साल रिलीज हुई थी। कई बॉलीवुड सितारों से सजी यह फिल्म देशभक्ति के मुद्दे पर आधारित थी। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, जैकी श्रॉफ, हर्षवर्धन राणे, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, लव सिन्हा, सिद्धांत कपूर, सोनल चौहान, ईशा गुप्ता, दीपिका ककर और रोनित रॉय अहम किरदारों में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। हाल ही में मेकर्स और फिल्म के कलाकारों के बीच पेमेंट को लेकर भी विवाद सामने आया था।

भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंग पर बनी हैं ये 5 फिल्में…

देखिए पलटन फिल्म का ट्रेलर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।