जूही चावला ने बेटे अर्जुन के बॉलीवुड में एंट्री की जताई इच्छा, कहा-वो एक बेहतरीन एक्टर साबित हो सकता है

जूही चावला (Juhi Chawla) ने अपने बेटे की बॉलीवुड (Bollywood Starkids) में करियर बनाने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि उनका बेटा एक अच्छा एक्टर साबित हो सकता है। इसके पीछे एक्ट्रेस ने एक बड़ी और मजेदार वजह बताई।

जूही चावला ने कहा कि उनका बेटा अर्जुन एक अच्छा एक्टर साबित हो सकता है (फोटो:इंस्टाग्राम)

फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक किसी न किसी स्टारकिड की एंट्री हो होती रहती है। ऐसे में एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने भी अपने बेटे के बॉलीवुड में एंट्री की इच्छा जाहिर की है। हालांकि इस बात को बयां करने का उनका अंदाज काफी अलग था और इसके पीछे एक्ट्रेस ने काफी मजेदार वजह भी बताई है।

जूही चावला (Juhi Chawla Movies) ने अपने बेटे अर्जुन की तारीफ करते हुए कहा कि वो बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर साबित हो सकते हैं। इसके पीछे की उन्होंने वजह बताते हुए कहा कि उनका बेटा लोगों की काफी अच्छी नकल उतारता है। इस बारे में एक्ट्रेस ने बात करते हुए अपने बेटी की सोच भी बताई और कहा-

अर्जुन ने मुझे साफ कहा कि मां इस बारे में सोचना भी मत। हालांकि, अर्जुन काफी फनी है और वो काफी अच्छी नकल उतारता है। ऐसे में मुझे लगता है कि उसे एक्टिंग में ट्राय करना चाहिए। अपनी बेटी जाह्नवी के बारे में  इसे लेकर मैं कुछ नहीं बोल सकती हूं।

उन्होंने अपनी बेटी की बात करते हुए बताया, ‘जाह्नवी को किताबें पढ़ना काफी पसंद है। वो कुछ वक्त पहले राइटर बनने की बात करती थी। लेकिन एक दौर आया कि वो मॉडल बनना चाहती थी। फिर एक वक्त पर वो खेल में दिलचस्पी दिखाने लगी। उसके बारे में मुझे कुछ मालूम नहीं है। लेकिन एक चीज मैं जानती हूं कि आपके बच्चे जो करना चाहे वो करने दीजिए।’

फिल्मों की बात करें, तो जूही चावला कुछ वक्त पहले ही सोनम कपूर (Sonam Kapoor), राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और अनिल कपूर के साथ फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा‘ में नजर आईं थी। ये फिल्म सैमलैंगिकता पर बनी थी। गौरतलब हो कि एक्टिंग के साथ ही ये अपने चुलबुल अंदाज के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं।

जानिए क्यों फिल्म कयामत से कयामत तक में आमिर खान को किस नहीं करना चाहती थी जूही चावला और कैसे हुई इसके लिए राजी…

वीडियो में देखिए जूही चावला समेत बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेस का लुक….

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।