जस्टिन बीबर (Justin Bieber) दुनिया में अपने बेहतरीन गानों के लिए जाने-जाते हैं। अब जस्टिन बीबर को लेकर नई खबर सामने आ रही है कि स्टार सिंगर जस्टिन अपने वर्ल्ड टूर पर वापस आ गए हैं। इतना ही नहीं इस बार जस्टिन जल्द ही भारत में भी शो करेंगे। सिंगर ने पहले आंशिक रूप से चेहरे के पैरालिसिस से पीड़ित होने के चलते अपने कई शोज को रद्द कर दिया था, जिससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा था। वहीं अब जस्टिन बीबर पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
इस साल अक्टूबर के महीने में 18 तारीख को जस्टिन बीबर भारत आएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडाई सिंगर जस्टिन बीबर जस्टि वर्ल्ड टूर के चलते 18 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपना शो करेंगे। शो की एंट्री के लिए कॉन्सर्ट के टिकट इस समय लाइव हैं। शो के टिकट की शुरुआत कीमत करीब 4000 रुपए से शुरू है।
सिंगर अशर ने पेज सिक्स से बातचीत में बताया कि कनाडाई पॉप सिंगर बहुत अच्छा कर रहे हैं। एक सिंगर के रूप में मुझे लगता है कि हम सभी कुछ ऐसी चीजों का अनुभव करने जा रहे हैं, जिन्हें लोग जरूरी नहीं समझते। इसी के साथ ही अशर ने आगे कहा, हाल में वो जस्टिन बीबर के साथ बाहर घूमने गया, मुझे लगता है कि वो अभी जो कुछ महसूस कर रहा है। वो सच बहुत अच्छा है। साथ ही उसको अपने परिवार और फैंस का खूब सपोर्ट मिल रहा है।
बता दें कि जस्टिन बीबर का ये दूसरा मौका है जब वह भारत आ रहे हैं। इससे पहले पॉप सिंगर जस्टिन साल 2017 में अपने पर्पस वर्ल्ड टूर के हिस्से के रूप में भारत आए थे, जहां उन्होंने मुंबई में अपना शो किया था। इस टूर के बाद सिंगर के फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उनका काफी विरोध किया था। इस टूर पर उन्होंने म्यूजिक कॉन्सर्ट के बाद आगरा के ताजमहल और राजस्थान जाना था, लेकिन वो अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट को करने के बाद भारत से चले गए थे।
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: