K.D. Shorey: मशहूर फिल्ममेकर कृष्ण देव शौरी का हुआ निधन, बेटे रणवीर शौरी ने इमोशनल होते हुए शेयर किया पोस्ट

पिता केडी शौरी के देहांत को लेकर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. रणवीर (Ranvir Shorey) ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा- 'मेरे प्यारे पिता, कृष्ण देव शौरी (K.D. Shorey) , कल रात 92 साल की उम्र अपने बच्चों और पोते-पोतियों को छोड़कर चले गए हैं. वह अपने पीछे अद्भुत यादें और कई प्रशंसक

  |     |     |     |   Updated 
K.D. Shorey: मशहूर फिल्ममेकर कृष्ण देव शौरी का हुआ निधन, बेटे रणवीर शौरी ने इमोशनल होते हुए शेयर किया पोस्ट

बॉलीवुड से एक बार फिर एक दुखद भरी खबर सामने आई है. इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर कृष्ण देव शौरी (K.D. Shorey) को निधन हो गया है. केडी के निधन से हिंदी सिनेमा जगत को भारी नुकसान हुआ है. हर कोई ये खबर सुनकर हैरान और शोक में हैं. कृष्ण देव शौरी (K.D. Shorey) के निधन की जानकारी खुद बॉलीवुड के फेमस एक्टर और उनके बेटे रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी हैं. पिता का साया सिर से उठने के बाद रणवीर शौरी काफी भावुक हो उठे हैं. उन्होंने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

K.D. Shorey
K.D. Shorey

पिता कृष्ण देव शौरी (K.D. Shorey) के निधन पर भावुक हो उठे रणवीर शौरी

दरअसल, पिता केडी शौरी के देहांत को लेकर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. रणवीर (Ranvir Shorey) ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा- ‘मेरे प्यारे पिता, कृष्ण देव शौरी (K.D. Shorey) , कल रात 92 साल की उम्र अपने बच्चों और पोते-पोतियों को छोड़कर चले गए हैं. वह अपने पीछे अद्भुत यादें और कई प्रशंसक छोड़ गए हैं. मैंने अपनी प्रेरणा और सुरक्षा का सबसे बड़ा स्त्रोत खो दिया है.रणवीर शौरी की इस पोस्ट पर सिनेमा जगत की तमाम हस्तियां केडी शौरी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं.यह भी पढ़े: सुकेश चंद्रशेखर संग शादी के सपने सजा रही थीं जैकलीन फर्नांडिस, अपराध उजागर होने पर भी लगातार थीं संपर्क में

K.D. Shorey
K.D. Shorey

1970 से लेकर 80 के दशक तक कई सारी फिल्में बनाईं.

बता दें कृष्ण देव शौरी (K.D. Shorey) बॉलीवुड इंडस्ट्री की शान रहे हैं. बतौर फिल्ममेकर केडी शौरी (K.D. Shorey) ने 1970 से लेकर 80 के दशक तक कई सारी फिल्में बनाईं. इनमें बे-रेहम और खराब, जिंदा दिल और बदनाम जैसी हिंदी फिल्मों में बतौर निर्माता काम किया. इसके साथ ही डायरेक्शन के मामले में केडी ने 1988 में महा-युद्ध जैसी फिल्म भी बनाई थी.

यह भी पढ़े: सामंथा प्रभु करेंगी बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री, दिनेश विजान की ‘हॉरर कॉमेडी’ में आयेंगी इस एक्टर के साथ नजर

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply