Kabir Singh Collection: शाहिद कपूर की फिल्म ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, इस वजह से बनी साल की सबसे बड़ी मूवी

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh Movie) भारत में तो धूम मचा ही रही है, साथ ही इस फिल्म ने अब ऑस्ट्रेलिया में भी एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है।

कबीर सिंह फिल्म 21 जून को रिलीज हुई थी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh Movie) कमाई के मामले में रुकने का नाम नहीं ले रही है। भारत में यह फिल्म अभी तक 235.72 करोड़ रुपये कमा चुकी है। वहीं इस फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में भी एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वहां यह फिल्म इस साल रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है।

कबीर सिंह फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में रणवीर सिंह की ‘गल्ली बॉय’, सलमान खान की ‘भारत’, विक्की कौशल की ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’, मल्टीस्टारर फिल्म कलंक और टोटल धमाल की कमाई को पछाड़ दिया है। इतना ही नहीं, शाहिद कपूर की इस फिल्म ने साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों पेट्टा और महर्षि को भी चारों खाने चित कर दिया है।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी यह जानकारी…

कबीर सिंह फिल्म वहां अभी तक 9,59,994 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कमा चुकी है। इतनी कमाई के साथ यह फिल्म अब पहले नंबर पर है। गल्ली बॉय फिल्म 9,44,974 डॉलर की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर है। उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म 8,87,921 डॉलर की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर, 8,52,506 डॉलर का बिजनेस कर भारत फिल्म चौथे नंबर पर और 8,34,037 डॉलर का कलेक्शन कर कलंक फिल्म पांचवें नंबर पर है।

कबीर सिंह फिल्म ऑस्ट्रेलिया में आसानी से 1 मिलियन डॉलर की कमाई के आंकड़े को पार कर लेगी। फिल्म की बात करें तो इसके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म 300 करोड़ी क्लब में शामिल होगी। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म की आलोचना करने वालों को भी जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, ‘अगर दो लोग एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं और उन्हें एक दूसरे को थप्पड़ मारने की आजादी नहीं है, तो मुझे इस रिश्ते में कुछ खास दिखाई नहीं देता।’

कबीर सिंह फिल्म के लिए एक दिन में 20 सिगरेट पीते थे शाहिद कपूर, घर जाने से पहले करते थे ये काम

यहां देखिए फिल्म कबीर सिंह को लेकर शाहिद कपूर का खास इंटरव्यू…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।