बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh Movie) ने फिल्म पंडितों के ट्रेंड को गलत साबित किया है। यह फिल्म दर्शकों खासकर युवाओं को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में शाहिद की दमदार एक्टिंग ने उनकी फैन फॉलोइंग और उनकी किट्टी में कई बड़े बजट की फिल्मों का जबरदस्त इजाफा किया है। तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक फिल्म कबीर सिंह के बाद शाहिद एक और सुपरहिट तेलुगू फिल्म में नजर आ सकते हैं।
बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, शाहिद कपूर के पास इस समय बॉक्सर डिंग्को सिंह की बायोपिक है। शाहिद को दो और फिल्में ऑफर की गई हैं, इसमें से एक धर्मा प्रोडक्शन की है। करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन नानी स्टारर फिल्म जर्सी की हिंदी रीमेक बनाने की तैयारी कर रही है। धर्मा प्रोडक्शन ने हाल ही में इस फिल्म से जुड़े सभी राइट्स खरीद लिए हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स की सबसे पहली पसंद शाहिद ही हैं।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कबीर सिंह फिल्म में शाहिद कपूर की दमदार परफॉर्मेंस के बाद उन्हें एक दूसरे अवतार में देखना काफी दिलचस्प होगा। धर्मा प्रोडक्शन जर्सी फिल्म का हिंदी रीमेक बना रहा है जो एक क्रिकेट पर आधारित फिल्म है। तेलुगू ऑडियंस ने फिल्म से खुद को कनेक्ट किया और मेकर्स का मानना है कि हिंदी रीमेक के लिए शाहिद इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।
बताते चलें कि जर्सी फिल्म एक नाकाम क्रिकेटर के जुनून की कहानी है। इस फिल्म में नानी के साथ श्रद्धा श्रीनाथ लीड रोल में थीं। यह फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी। कबीर सिंह फिल्म की बात करें तो फिल्म की शानदार कमाई का सिलसिला बदस्तूर जारी है। 21 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने अभी तक 163.73 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को आसानी से पार कर सकती है।
कबीर सिंह फिल्म के लिए एक दिन में 20 सिगरेट पीते थे शाहिद कपूर, घर जाने से पहले करते थे ये काम
यहां देखिए फिल्म कबीर सिंह को लेकर शाहिद कपूर का खास इंटरव्यू…