Kacha Badam Song Singer Name: मूंगफली बेचने वाला बना इंटरनेट सेंसेशन! चारों ओर है ‘कच्चा बादाम’ सिंगर की चर्चा

इन दिनों सोशल मीडिया पर 'कच्चा बादाम' सॉन्ग की धूम देखने को मिल रही है। ये गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। सेलेब्स से लेकर यूजर्स तक, सभी इस गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। क्या आप इस गाने को गाने वाले शख्स के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो आइये हम बताते हैं कि कौन है वह जो आज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

भुबन बादायकर (फोटो: सोशल मीडिया)

Kacha Badam Song Singer Name: इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग की धूम देखने को मिल रही है। ये गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। सेलेब्स से लेकर यूजर्स तक, सभी इस गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। क्या आप इस गाने को गाने वाले शख्स के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो आइये हम बताते हैं कि कौन है वह जो आज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

सबसे पहले आपको बता दें कि ‘कच्चा बादाम’ गाने को जिस शख्स ने गाया है वो कोई सिंगर नहीं है। ‘कच्चा बादाम’ को गाने वाला ये शख्स पश्चिम बंगाल का रहने वाला एक मूंगफली विक्रेता है। जिनका नाम भुबन बादायकर है। कोलकाता की गलियों में मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर का नाम इन दिनों सभी की जुबान पर है।

भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं। भुबन के परिवार में 5 लोग हैं। भुबन के साथ उनकी पत्नी, 2 बेटे और एक बेटी रहते हैं। वे मूंगफली बेचते हैं। मूंगफली बेचने के लिए वे दूर-दराज के गांवों में साइकिल से जाते हैं। भुबन रोजाना 3-4 किलो मूंगफली बेचते हैं और 200-250 रुपये कमा लेते हैं। जबसे उनका गाना ‘कच्चा बादाम’ वायरल हुआ है, वो पहले से ज्यादा मूंगफली बेचने लगे हैं।

भुबन की फाइनेंसियल कंडीशन ज्यादा अच्छी नहीं है। भुबन करीब 10 सालों से मूंगफली बेचने का काम कर रहे हैं। उन्होंने लोकप्रिय बाउल लोक धुन पर बेस्ड कच्चा बादाम गाने को कंपोज किया। भुबन के मूंगफली बेचने का तरीका लोकप्रिय हो रहा है। भुबन का कच्चा बादाम गाना अब काफी हिट हो गया है। ब आप कहेंगे कि बादाम का मूंगफली से क्या नाता? पश्चिम बंगाल में मूंगफली को बादाम कहते हैं।

Shehnaaz Gill Photos: ‘बिग बॉस 15’ में दिखा शहनाज गिल का ‘धाकड़’ अंदाज, देखें फोटोज

बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी अन्य ख़बरें यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.