बॉलीवुड एक्टर और स्क्रीन राइटर कादर खान (Kader Khan) अब हमारे बीच नहीं रहे। कनाडा के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। उनके बेटे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इसकी पुष्टि की। 81 साल के कादर खान (Kader Khan) पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनकी निधन पर फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी का बयान सामने आया है।
पहलाज निहलानी ने कहा, ‘अफसोस की बात है कि अभिनेता, निर्देशक, लेखक और हास्य कलाकार कादर खान की सेहत पिछले 10 वर्षो से खराब चल रही था, वरना उनके पास बॉलीवुड को देने के लिए बहुत कुछ था। पहलाज दिवंगत अभिनेता के साथ काम कर चुके हैं।’उन्होंने कहा, ‘वह हर काम कर सकते थे और उन्होंने सब कुछ किया। यह दुख की बात है कि उनका स्वास्थ्य पिछले 10 वर्षो में खराब होने लगा था, अन्यथा कादर भाई के पास देने के लिए बहुत कुछ था।’
पहलाज ने कहा, ‘मैं बॉलीवुड की किसी भी ऐसी शख्सियत के बारे में नहीं जानता, जिसकी कादर साहब की तरह मांग रही हो। वह 1970, 80 और 90 के दशक में एक ही समय में पांच से छह फिल्मों की कहानी लिखते और उसमें अभिनय करते थे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी फिल्म ‘आंखें’ में उनसे दोहरी भूमिका करवाना चाहता था। लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद मैंने उनसे विनती की। मैंने कहा कि मुझे केवल एक दिन के लिए चार घंटे दे दीजिए और मैं सब तैयारी कर लूंगा।
मैं उनको फिल्म में शामिल करना चाहता था। एक बार जब उन्होंने साइन कर दिया तो उनके पास मुझे और डेट्स देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था और इस तरह यह संभव हुआ।’ पहलाज ने बताया कि इंसान और बतौर पेशेवर, उनके मुकाबले में फिल्म उद्योग का कोई इंसान इतना मददगार नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि गोविंदा और अमिताभ की सफलता का एक हिस्सा कादर खान के लेखन को दिया जाना चाहिए।’
वहीं दिवंगत दिग्गज अभिनेता कादर खान के साथ ‘दुल्हे राजा’, ‘आतिश : फील द फायर’ और ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री रवीना टंडन का कहना है कि वह हमेशा उनकी कॉमिक टाइमिंग पर हैरान रह जाती थीं। रवीना टंडन कहा, ‘मैं हमेशा पर्दे और टेक के बीच उनकी विद्वता पर उनकी कॉमिक टाइमिंग को देख हैरान रह जाती थी। वह एक विद्वान और एक मनोरंजक थे, जो मनोरंजन जगत में बहुत कम ही देखने को मिलता है।’
रवीना टंडन ने शेयर किया पोस्टर…
रवीना ने कहा कि कादर खान इतने बीमार होंगे, उन्हें इसका अंदेशा ही नहीं था। उन्होंने आह भरते हुए कहा, ‘एक दुख भरी खबर के साथ सुबह उठना मेरे लिए वास्तव में बेहद निराशाजनक था। कादर खान जैसी प्रतिभा बहुत कम है और उन्होंने जो भी किरदार निभाया, उसमें एक अलग चार्म जोड़ दिया। एक समय पर किसी को बेहद आसानी से एक हास्यकलाकार और एक विलेन के किरादर निभाते देखना बहुत ही दुर्लभ है।’
81 वर्षीय अभिनेता के निधन पर शोक प्रकट करते हुए रवीना ने कादर खान के साथ अपनी यादों को फिर से ताजा किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे उस वक्त की कई प्रसिद्ध फिल्मों में उनके साथ करीब से काम करने का मौका मिला और आज मैं उन सभी यादों को संजो रही हूं, क्योंकि वो हमेशा मेरे साथ रहेंगी।’
रवीना ने कहा, ‘मुझे उनके साथ ‘जीना इसी का नाम है’ कार्यक्रम का हिस्सा बनना भी याद है और मुझे अभी भी कार्यक्रम में उनके सिखाए जिंदगी के सभी पाठ याद हैं। मुझे आशा है कि परिवार इस दुख भरे क्षण से बाहर आएगा और मजबूती से बाहर आएगा। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और उनकी आत्मा को शांति मिले।’
वीडियो में जानिए कादर खान से जुड़े कुछ अनकहें पहलु…
देखिए कादर खान के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन…
While many Hindi film lovers remember #KaderKhan as the funny man of the ‘90s, it was his proficiency as dialogue writer that really set him apart. Most so-called “massy” writers today can’t come close to the kind of one-liners he came up with in movies like ‘Amar Akbar Anthony’.
— Aniruddha Guha (@AniGuha) December 30, 2018
I’m extremely saddened to learn of the passing away of #KaderKhan sahib.
I’m indebted to him for the cinematic memories of his iconic dialogues that are imbibed in my heart.
He was a very loving man.إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعون
May Allah SWT bless his soul..🤲 pic.twitter.com/MQlvCgPeVt
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 1, 2019
#KaderKhan Saab was one of the finest actors of our country. It was a joy and a learning experience to be on the sets with him. His improvisational skills were phenomenal. His humour was eternal and original. He was a wonderful writer. We will miss him & his brilliance.🙏🙏 pic.twitter.com/m9z1yix9HB
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 1, 2019