बॉलीवुड एक्टर कादर खान की निधन की खबर पर उनके बेटे सरफराज का एक बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने भारतीय मीडिया में कादर खान की निधन की खबर को पूरी तरह से अफवाह बताया है। कादर खान के बेटे सरफराज ने बताया है कि उनके पिता कनाडा के अस्पताल में भर्ती है।
सरफराज खान ने कहा, ‘ यह बातें फर्जी हैं और सिर्फ अफवाहें हैं, मेरे पिता अस्पताल में हैं’। कादर खान के बेटे सरफराज ने बताया कि उनके पिता कनाडा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। वेट्रन एक्टर कादर खान की हालत गंभीर है। निमोनिया की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्पॉट बॉय की खबर के मुताबिक कादर साहब की आंखें खुली हैं। वह तीन दिन पहले तक कुछ परिवार के सदस्यों के साथ आंखों से संपर्क बना रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ऑक्सीजन की ज्यादा मात्रा दी जा रही है। फिर भी, वह बेदम है। उसे इस तरह की स्थिति में देखना बेहद दर्दनाक है। फिलहाल, वह बेहद ही दर्दनाक स्थिति से गुजर रहे हैं। उनके परिवार के लोग उन्हें घर नहीं ले रहा हैं क्यों कि घर के मुकाबले वाल्व ऑक्सीजन अस्पताल में लगाना ज्यादा आसान है।
बताते चलें कि बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी है ।अमिताभ ने लिखा, ‘अपार प्रतिभा के अभिनेता लेखक, ‘अस्पताल में बीमार पड़े हुए हैं .. उनकी बेहतरी और रिकवरी के लिए प्रार्थनाए और दुआएं…’ इसमें उन्होंने अपनी फिल्मों में कादर के लेखन और खुद से उनके संबंधों को भी दिखाया है।
अमिताभ बच्चन द्वारा लिखा गया पोस्ट…
T 3041 – KADER KHAN .. actor writer of immense talent .. lies ill in Hospital .. PRAYERS and DUAS for his well being and recovery .. saw him perform on stage, welcomed him and his prolific writing for my films .. great company, a Libran .. and many not know , taught Mathematics ! pic.twitter.com/yE9SSkcPUF
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 28, 2018
पीएसपी से पीड़ित हैं कादर खान
पीएसपी का फुल फॉर्म प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी होता है। ये एक तरह का असामान्य मस्तिष्क विकार है जो शरीर की गतिविधियों, जैसे- चलने के दौरान बनने वाले संतुलन, बोलने, निगलने, देखने, मनोदशा और व्यवहार के साथ सोच को प्रभावित करता है। यह डिसऑर्डर मस्तिष्क में नर्व सेल्स के खत्म होने के कारण होता है। यही प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी बॉलीवुड के अभिनेता कादर खान को हो गया है। इसी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वीडियो में देखिए आज की टॉप 5 खबरें…
सोशल मीडिया पर कादर खान की निधन की खबरों पर रिएक्शन…
Tragic news. Veteran actor #KaderKhan no more after prolonged illness. Tragic not just for his fans across India but also across Pakistan and all over the world. What an actor par-excellence! Super career. #RIP Sir.
— Taran Adarsh (@Tarandarsh) December 30, 2018
RIP #KaderKhan , if you talk about the acting skills then bollywood didn't produced better actor than Kader Khan pic.twitter.com/rqqJ1EXWkY
— Salman Abdi (@SalmanAabdi) December 30, 2018
Unfortunately, #KaderKhan left us. #RIP
— Munira Panjwani (@MSPanjwani) December 30, 2018
Heartbroken at the news of comedy legend #KaderKhan ‘s passing. Haseena Maan Jaayegi, Baap Numbri Beta Dus Numbri, Dulhe Raja, Coolie No. 1, Hero No. 1 and many more classics he starred in made the 90s an amazing time to be growing up. Thank you for the laughter. #RIPKaderKhan
— Jackie J. Thakkar (@Juvenile_Jack) December 30, 2018
My earliest memories of favourite movies always had #KaderKhan in it.
1980s, 1990s, 2000s.
I really wish "Duggal Sahab" shd come back soon in a new avatar!!
Thank you for entertaining us Khan Sahab.#RIPKaderKhan🙏 pic.twitter.com/phCa4t3Oik
— 🅿 (@PramodSpeaks) December 30, 2018