अस्पताल में चल रहा है कादर खान का इलाज, बेटे ने निधन की खबरों को बताया अफवाह

बॉलीवुड एक्टर कादर खान की निधन की खबर पर उनके बेटे सरफराज का एक बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने भारतीय मीडिया में कादर खान की निधन की खबर को पूरी तरह से अफवाह बताया है। कादर खान के बेटे सरफराज ने बताया है कि उनके पिता कनाडा के अस्पताल में भर्ती है।

बेटे सरफराज ने बताया है कि उनके पिता कनाडा के अस्पताल में भर्ती है।

बॉलीवुड एक्टर कादर खान की निधन की खबर पर उनके बेटे सरफराज का एक बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने भारतीय मीडिया में कादर खान की निधन की खबर को पूरी तरह से अफवाह बताया है। कादर खान के बेटे सरफराज ने बताया है कि उनके पिता कनाडा के अस्पताल में भर्ती है।

सरफराज खान ने कहा, ‘ यह बातें फर्जी हैं और सिर्फ अफवाहें हैं, मेरे पिता अस्पताल में हैं’। कादर खान के बेटे सरफराज ने बताया कि उनके पिता कनाडा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। वेट्रन एक्टर कादर खान की हालत गंभीर है। निमोनिया की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्पॉट बॉय की खबर के मुताबिक कादर साहब की आंखें खुली हैं। वह तीन दिन पहले तक कुछ परिवार के सदस्यों के साथ आंखों से संपर्क बना रहे थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ऑक्सीजन की ज्यादा मात्रा दी जा रही है। फिर भी, वह बेदम है। उसे इस तरह की स्थिति में देखना बेहद दर्दनाक है। फिलहाल, वह बेहद ही दर्दनाक स्थिति से गुजर रहे हैं। उनके परिवार के लोग उन्हें घर नहीं ले रहा हैं क्यों कि घर के मुकाबले वाल्व ऑक्सीजन अस्पताल में लगाना ज्यादा आसान है।

बताते चलें कि बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी है ।अमिताभ ने लिखा, ‘अपार प्रतिभा के अभिनेता लेखक, ‘अस्पताल में बीमार पड़े हुए हैं .. उनकी बेहतरी और रिकवरी के लिए प्रार्थनाए और दुआएं…’ इसमें उन्होंने अपनी फिल्मों में कादर के लेखन और खुद से उनके संबंधों को भी दिखाया है।

अमिताभ बच्चन द्वारा लिखा गया पोस्ट…

पीएसपी से पीड़ित हैं कादर खान
पीएसपी का फुल फॉर्म प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी होता है। ये एक तरह का असामान्य मस्तिष्क विकार है जो शरीर की गतिविधियों, जैसे- चलने के दौरान बनने वाले संतुलन, बोलने, निगलने, देखने, मनोदशा और व्यवहार के साथ सोच को प्रभावित करता है। यह डिसऑर्डर मस्तिष्क में नर्व सेल्स के खत्म होने के कारण होता है। यही प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी बॉलीवुड के अभिनेता कादर खान को हो गया है। इसी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वीडियो में देखिए आज की टॉप 5 खबरें…

सोशल मीडिया पर कादर खान की निधन की खबरों पर रिएक्शन…

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।