कहानी घर घर की एक्टर सचिन कुमार का 42 की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ निधन, अक्षय कुमार के करीबी थे एक्टर

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के करीबी रिश्तेदार और टीवी एक्टर सचिन कुमार का निधन हो गया है। सचिन की उम्र 42 साल थी। सचिन की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है।

कहानी घर घर की एक्टर सचिन कुमार का 42 की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ निधन

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के करीबी रिश्तेदार और टीवी एक्टर सचिन कुमार का निधन हो गया है। सचिन की उम्र 42 साल थी। सचिन की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। एक्टर के यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। ‘कहानी घर घर की’ के एक्टर सचिन कुमार का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया।

टेलीविजन उद्योग के कई सदस्यों ने अपनी संवेदना व्यक्त की

टीवी और फिल्म जगत के सितारे सचिन को याद कर भावुक हो रहे हैं। एक्टर दीपक तिजोरी, चेतन हंसराज, कंवलजीत आनंद जैसे कलाकारों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है। सचिन कुमार ने एक्टिंग करियर बहुत पहले ही छोड़ दिया। लेकिन उन्होंने कुछ ऐसे हिट शोज में काम कर लोगो का दिल जीता था जिसकी वजह से लोग आज भी उन्हें बहुत पसंद करते थे। सचिन को कहानी घर घर की और लज्जा जैसे बेहतरीन सीरियल में काम कर अपनी एक्टिंग का जादू दिखाते देखा गया था। एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में सबको बड़ा झटना लगा है।

सचिन के साथ काम करने वाले एक्टर कंवलजीत सिंह ने ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया

कंवलजीत सिंह ने ट्वीट कर लिखा- सचिन कई साल पहले एक शो में मेरे को-स्टार थे। वो मुझे लाने से लेकर छोड़ने तक, सबकुछ करते थे। अपने दोस्तों से मुझे मिलवाना, फिर बाद में उनका मेरा दोस्त बन जाना। हमने बेहतरीन समय साथ बिताया है। बहुत जल्दी चले गए। दुखी हूं। यार तू दिखता शैतान था लेकिन तू बहुत अच्छा था।

सचिन के साथ एक्टर राकेश पॉल ने भी काम किया था

राकेश पॉल ने सोशल मीडिया पर लिखा- उन्हें सचिन का मुस्कुराता हुआ चेहरा हमेशा याद रहेगाबता दें कि सचिन कुमार वैसे तो दिल्ली के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले 12 सालों से वो मुंबई थे। अब उनके चले जाने के बाद हर कोई गहरे दुख में है।

 

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: