काजोल (Kajol) की मां और एक्ट्रेस तनुजा (Tanuja) बीते मंगलवार को पेट में दर्द होने की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें बुधवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुईं थी। यहां डाइवर्टीक्युलिस बीमारी के बारे में मालूम चला। तनुजा के भर्ती होने के बाद उनकी बेटी काजोल अस्पताल अपनी मां के हाल-चाल जानने के लिए पहुंची थी।
पीटाई के ताजा जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस का डाइवर्टीक्युलिटिस (What Is Diverticulitis) का ऑपरेशन किया जाएगा। इस बीमारी की बात करें, तो ये ऐसी गंभीर समस्या है जिसमें पेट के आंत क के पास छोटे-छोटे पाउच बन जाते हैं। इन पाउच को डाइवर्टीक्युला कहते हैं। इस बीमारी में पाचन तंत्र में सूजन या संक्रमण हो जाता है। तनुजा (Tanuja Movies) का इसी बीमारी का ऑपरेशन होगा।
गौरतलब हो कि अभी कुछ वक्त पहले ही काजोल (Kajol Look) के ससुर और अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन हो गया था। दुख की इस घड़ी में देवगन फैमिली के साथ पूरा बॉलीवुड साथ नजर आया। वीरू देवगन बॉलीवुड के फेमस स्टंट डायरेक्टर थे। उन्होंने फिल्म ‘हिंदुस्तान की कसम’ से डायरेक्शन फील्ड में भी हाथ आजमाया था। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी।
आपको बता दें कि तनुजा ‘चांद और सूरज’, ‘बहारें फिर भी आएंगी’, ‘ज्वेल थीफ’, ‘नई रोशनी’, ‘जीने की राह’,’हाथी मेरे साथी’, ‘दो चोर’ जैसी मशहूर फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं, कुछ वक्त पहले ही ये एक्ट्रेस ‘ए डेथ इन द गुंज’, ‘आरम्भ’ और ‘सोनार पहाड़’ में नजर आई थीं।
जानिए वीरू देवगन के निधन के बाद काजोल को ऐश्वर्या राय ने किस तरह दिया सांत्वना…
वीडियो में देखिए अजय देवगन के पिता वीरू देवगन के अंतिम संस्कार में कौन-से सेलिब्रिटी ने की शिरकत…