‘कलंक’ रिलीज होने के बाद मेकर्स ने किया इसके बजट का खुलासा, बताया फिल्म बनने में लगे हैं इतने करोड़ रुपये

फिल्म कलंक के बजट को लेकर लंबे वक्त से अटकलें लगाई जा रही थी। इसके रिलीज के बाद आखिरकार मेकर्स ने इसके बजट का खुलासा कर दिया। उन्होंने ऑफिशियली जानाकरी देते हुए बताया कि इसे बनाने में कुल कितने करोड़ रुपये लगे हैं।

फिल्म 'कलंक' में आलिया भट्ट(फोटो: तरण आदर्श)

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 17 अप्रैल 2019 को करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे ही दी। अभिषेक वर्मन निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन के अलावा माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आए। 1940 के दशक पर बनी ये एक पीरियॉडिक फिल्म है। इस फिल्म के गाने और ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं, इस फिल्म को दर्शकों का कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।

इस फिल्म के ट्रेलर में सेट, आलीशन घर, कपड़े और यहां तक कि एक्ट्रेस के गहने सभी काफी शानदार और भव्य नजर आए थे। इस मल्टीस्टारर फिल्म को बनाने में यकीनन काफी पैसे लगे होंगे। इस फिल्म को बनाने में कुल कितने रुपये खर्च हुए हैं इसे लेकर काफी वक्त से सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही थी। कभी इसे बनाने की कुल कीमत 110 करोड़, तो कभी 140 करोड़ और 160 करोड़ ऐसी खबरें सुनने मिलती रही हैं। लेकिन अब जाकर आखिरकार ‘कलंक’ को बनाने में कुल कितने रुपये लगे हैं इसका पता चल गया है।

हाल ही में इस फिल्म के मेकर्स ने ‘कलंक’ की कॉस्टिंग की जानाकरी ऑफिशियली शेयर की है। उन्होंने बताया है कि इसे बनाने में उन्हें कुल 150 करोड़ रुपये लगे हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस अपने ट्विटर अकाउंट पर इस ऑफिशियल जानकारी को शेयर किया है। अब देखना है कि क्या इतने बड़े बजट के साथ बनी ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाती है या नहीं। वरुण धवन और आलिया भट्ट की ये मूवी 2019 की सबसे बड़ी ओपनर वाली फिल्म बन चुकी है।

वीडियो में देखिए फिल्म कलंक के स्टारकास्ट का मजेदार इंटरव्यू…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।