फिल्म कलंक में दिखेगी एक और नई जोड़ी की लव स्टोरी, जानिए इससे जुड़ी ऐसी ही बातें जो आपको नहीं होगी मालूम

आज 'कलंक' फिल्म का टीजर रिलीज होने वाला है। बेशक फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार होगा। लेकिन इससे पहले कि इसका टीजर आए आप इस फिल्म से जुड़ी कुछ बातें जान लीजिए, जो आपको मालूम नहीं होंगी।

फिल्म 'कलंक' का पोस्टर (फोटो:इंस्टाग्राम)

करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ का पोस्टर और इसके कलाकारों का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। इसके पोस्टर में सभी स्टार्स के लुक काफी दमदार नजर आ रहे हैं। आज इस फिल्म का टीजर रिलीज होने वाला है। बेशक फैन को इस फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार होगा। इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस मल्टीस्टारर फिल्म का चर्चा काफी लंबे वक्त से हो रहा था और अब जल्द ही दर्शकों का इंतजार खत्म होगा। ये फिल्म 17 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी।

1940 के दशक पर बनी ये पीरियड ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं। इससे पहले के इस फिल्म का टीजर आए आईए हम आपको ‘कलंक’ से जुड़ी आपको कुछ ऐसी बातें बताते हैं जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे।

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित सालों बाद आएंगे साथ नजर
इस फिल्म में आपको संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी बड़े पर्दे पर 22 साल बाद देखने को मिलेगी। ‘खलनायक’, ‘थानेदार’ और ‘साजन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके इन दोनों स्टार के लव अफेयर की खबरें भी आई थी। खबरों की मानें तो 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट में संजय दत्त का नाम आने के बाद इनका ब्रेकअप हो गया। लगभग 21 साल बाद इनकी केमिस्ट्री दोबारा बड़े पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा।

लंबे वक्त बाद ‘क’ अक्षर से शुरूआत होने वाली करण की फिल्म
एकता कपूर की तरह करण जौहर भी ‘क’ अक्षर को अपने लिए लकी मानते हैं। उन्होंने इस अक्षर से कई सुपरहिट फिल्में बनाई है। लेकिन जैसा कि ‘कॉफी विद’ करण में अजय देवगन ने मजाकिया तौर पर कहा था कि फिल्म ‘काल’ के पहले करण की ‘क’ अक्षर से शुरू होने वाली सभी फिल्में हिट रही थी। अजय ने भले इसे मजाक में कहा हो, लेकिन इस फिल्म से करण दोबारा ‘क’ अक्षर से सफलता के झंड़े गाड़ने की उम्मीद कर रहे होंगे। हालांकि, इस अक्षर से जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी फिल्म ‘केसरी’ भी रिलीज होने वाली है।

पहले दूसरे नाम से रिलीज होने वाली थी फिल्म
बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि इस फिल्म का कॉन्सेप्ट 15 साल पहले ही करण जौहर के पिता यश जौहर ने तय किया था। लेकिन वो ये फिल्म नहीं बना पाए। उस वक्त इस फिल्म का नाम ‘शिद्दत’ रखा गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में करण जौहर ने बताया, ‘ ये फिल्म 15 साल पहले ही मेरे फादर यश जौहर के दिमाग में आ चुकी थी। वो इस फिल्म पर काम भी कर रहे थे, लेकिन अफसोस वो इसे पूरा नहीं कर पाए। मुझे दुख था कि मैं उनका इस फिल्म को पूरा करने का सपना कामयाब नहीं कर पाया। लेकिन आज मैं उनकी ये ख्वाहिश पूरी करने जा रहा हूं। ये फिल्म 40 के दशक पर बनी हो, लेकिन इसका दिल आज के जमाने का है।’

माधुरी दीक्षित ने ली है श्रीदेवी की जगह
इस फिल्म में पहले माधुरी दीक्षित का रोल स्वर्गीय श्रीदेवी करने वाली थी। लेकिन पिछले साल उनकी आकस्मिक मौत के बाद इस रोल के लिए माधुरी को चुना गया। आपको बता दें कि एक पोस्ट के जरिए श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने माधुरी को इस फिल्म को करने के लिए शुक्रिया भी कहा था।

कियारा आडवाणी नजर आएंगी आइटम सॉन्ग में
खबरों की मानें तो इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी का एक आइटम सॉन्ग भी है। इस सॉन्ग की हाल में शूटिंग हुई है जिसमें करीब 500 बैकग्राउंड डांसर्स हैं। कियारा आडवाणी फिल्म ‘एम.एस.धोनी: दी अनटोल्ड स्टोरी’ में साक्षी धोनी के किरदार में नजर आ चुकी हैं।

आलिया भट्ट की होगी पहली पीरियड फिल्म
‘राज़ी’, ‘गल्ली बॉय’ और ‘हाईवे’ फिल्म में अलग-अलग भूमिका निभा चुकी आलिया भट्ट की ये पहली पीरियड ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म में उनका लुक उनकी बाकी की फिल्मों से काफी अलग नजर आ रहा है।

आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी का होगा लव एंगल
इस फिल्म में आपको एक नई जोड़ी का लव एंगल देखने को मिलेगा। ये जोड़ी और कोई नहीं, बल्कि आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा होंगी। जहां आदित्य इसमें देव चौधरी का किरदार निभाएंगे वहीं, सोनाक्षी उनकी पत्नी सत्या चौधरी के रोल में नजर आ सकती हैं। खबरों की मानें तो कुछ वक्त पहले वरुण धवन ने आदित्य और सोनाक्षी की फोटो शेयर कर भाभी लिखा था। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में वरुण आदित्य के भाई का रोल निभा रहे हैं तो सोनाक्षी आदित्य की पत्नी के रोल में नजर आ सकती हैं। इसलिए उन्होंने सोनाक्षी के लिए भाभी लिखा था।

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।