करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म कलंक आज रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले इस फिल्म का प्रीमियर भी हुआ। फिल्म देखने के बाद फिल्म क्रिटीक से लेकर ऑडियंस ने भी फिल्म की काफी सराहना की है। आपको बता दें कि ‘कलंक’ के पहले पोस्टर ने ही काफी सुर्खियां बटोर ली थी। जैसे-जैसे फिल्म के और पोस्टर, टीजर, सॉन्ग और ट्रेलर आए लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई। जिसकी वजह से फिल्म के फर्स्ट शो में सिनेमाघरों में भीड़ देखने को मिली है।
फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपुर, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित लीड रोल में हैं। एक्टर कुणाल खेमू भी मुख्य भूमिका में है। कलंक 1940 के दशक की कहानी है। इसमें हिंदू-मुस्लिम प्यार की कहानी यानि आलिया भट्ट और वरुण धवन के अनंत प्यार को दिखाया गया है। पूरी फिल्म इन दोनों के आस-पास ही घूमती है। आलिया भट्ट की आदित्य रॉय कपूर से शादी होती है। लेकिन आदित्य रॉय कपूर की पहली सोनाक्षी सिन्हा होती है। बहार बेगम के किरदार में माधुरी दीक्षित फिल्म ‘देवदास’ की चंद्रमुखी की याद दिलाती है। संजय दत्त को कई मौके पर सख्त दिखाया गया है तो कहीं, बहुत ज्यादा पीड़ा में दिखाया है। खैर पूरी कहानी तो आप सिनेमाघरों में जाकर ही देखिए। लेकिन, यहां हम आपको बताएंगे कि सोशल मीडिया पर लोग फिल्म ‘कलंक’ को लेकर क्या कह रहे हैं और उनका कैसा रिएक्शन रहा-
यहां पढ़िए सोशल मीडिया रिएक्शन
भावेश पंजाबी नाम के ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि कलंक को देखकर काफी एन्जॉय किया। वरुण धवन, सोनाक्षी, आलिया भट्ट, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित सहित पूरी टीम ने बहुत अच्छा काम किया। फिल्म का दूसरा हिस्सा आपको बहुत ही भावुक कर देगा, जिसपर आप कोई कंट्रोल नहीं कर पाओगे। इन्होंने फिल्म को 5 स्टार दिए हैं।
Saw #Kalank and really enjoyed the film @Varun_dvn is superb asusual Entire team has done a great job including @aliaa08 @sonakshisinha @duttsanjay @MadhuriDixit #AdityaRoyKapoor is GREAT 2nd part of the film is it's heart you won't be able to control ur emotions in it⭐⭐⭐⭐
— Bhavesh Punjabi (@_BhaveshPunjabi) April 16, 2019
अमानी नाम के ट्विटर यूजर ने फिल्म देवदास और कलंक एक डांस का क्लिप शेयर किया जिस पर उन्होंने लिखा 17 सालों बाद भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
17 years apart, nothing has changed. @MadhuriDixit#TabaahHoGaye #Kalank pic.twitter.com/bUda0BqI1C
— AMANI (@kaklooong) April 9, 2019
एसएम ट्विटर यूजर ने कहा कि आज करण जौहर का बुरा वक्त शुरू हो गया है। जो दूसरों के लिए गड्ढे खोदते हैं, एक दिन उसमें ही गिरते हैं।
Today the downfall of Karan Johar will start.
Jo dusron ke liye gaddhe khod te hain , ek din usime mein hi girte hain #kalank— sm (@sympathy4critic) April 17, 2019
यहां देखिए और रिएक्शन-
Dear God @aliaa08 is so distractingly gorgeous it’s making me ignore the wonky premise of #Kalank. Well played @karanjohar
— Mahwash Ajaz (@mahwashajaz_) April 17, 2019
And finally #Kalank is here ..go and watch it ..Mesmerising experience..and brilliantly performed by all..It was a wonderful experience..Thank u @karanjohar @Varun_dvn @aliaa08 #AdityaRoyKapoor @abhivarman @sonakshisinha @MadhuriDixit @kunalkemmu
— hitentejwani (@tentej) April 17, 2019
Amazing yar
With the screen count of 250 screen they earn near 3 crore
Finally last 2 or 3 years are amazing for industry good movies r earning
Just watched #kalank such boring movie
Hope theatre owners will give more screens to films like #TheTashkentFiles rather than #Kalank— Rohit Patil (@Rohitpatil_24) April 17, 2019
@Varun_dvn What an Amazing Movie 💖. 5/5 ⭐ by me. All the team of #Kalank did an Outstanding Work .. , Go and Watch the #Kalank in your Nearest Cinemas Now !! @Varun_dvn Pajji Mera 21st April ko Birthday hai need your Blessings 🙏.. pic.twitter.com/jvJr9b9JXn
— Amanprit Singh Saini (@AP__Singh21) April 17, 2019
#KalankReview
BIG sets, Big Stars, Big Budget, Big Production House all goes in vein because of BAD script, mediocre screen play and outdated dialogs.#VarunDhawan #AliaBhatt #Kalank@E24bollynews @nierusharma @news24tvchannel— Ashwani kumar 🇮🇳 (@BorntobeAshwani) April 17, 2019