कलंक ट्रेलरः आलिया भट्ट के साथ काम करके नर्वस हुए माधुरी दीक्षित-संजय दत्त, धक-धक गर्ल ने बताया ये सीन था कठिन

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि उन्हें आलिया भट्ट के साथ काम करने में नर्वस महसूस हुआ।

'कलंक' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट। (फोटोः विरल भय्यानी)

फिल्म ‘कलंक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर लॉन्च के बाद सभी स्टारकास्टर ने अपने अनुभव शेयर किए। एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट होस्ट कर रहे थे और सभी कलाकारों से उनके अनुभव के बारे में पूछा। सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा उन्हें फिल्म की कास्ट के साथ काम करने में मजा आया और पूरी टीम के साथ काम करके अच्छा लगा।

वहीं, धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि उन्हें आलिया भट्ट के साथ काम करने में नर्वस महसूस हुआ। दरअसल, ट्रेलर लॉन्च के दौरान वरुण धवन ने अपनी और आलिया भट्ट के बीच हुई बातचीत को माधुरी दीक्षित से शेयर किया। इस बातचीत में उन्होंने आलिया भट्ट ने वरुण धवन को बताया था कि ‘कलंक’ के सॉन्ग ‘घर मोर परदेसिया’ के सरगम को लेकर माधुरी दीक्षित काफी नर्वस थी।

इस सीन में नर्वस हुईं माधुरी दीक्षित

वरुण धवन ने माधुरी दीक्षित को बताया कि उन्हें जानकार हैरानी हुई कि माधुरी मैम (दीक्षित) भी नर्वस कैसे हो सकती हैं? इस पर आलिया भट्ट ने कहा कि वो नर्वस थी ये सोच कर की वो माधुरी दीक्षित के सामने परफॉर्मेंस कैसे करेगी और वहीं, माधुरी दीक्षित ये देखकर नर्वस थी कि आलिया भट्ट कैसे परफॉर्म करेंगी? इस पर माधुरी दीक्षित ने कहा कि वे दोनों ही नर्वस थे। सरगम काफी कठिन था। दोनों ही लोग सोच रहे थे कि इसको करने का शॉर्टकट क्या होगा। लेकिन इसके बाद ऐसे ही कोशिश की गई और सरगम पूरा हो गया।

संजय दत्त ने बताया उन्हें भी हुआ नर्वस फील

इसके बाद, वरुण धवन ने बॉलीवुड के बाबा से उनके अनुभव के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सबके साथ काम करने मजा आया। लेकिन जब वरुण धवन ने उनसे पूछा कि क्या आपको भी आलिया भट्ट के साथ काम करने में नर्वस फील हो रहा था तो संजय दत्त ने हामी भरते हुए कहा कि उन्हें भी आलिया भट्ट के साथ काम करने में नर्वस फील हुआ। हालांकि ये बात मजाकिया ढंग में बोली गई थी, जिसकी वजह से लोग हंसने लगे।

यहां देखिए फिल्म कलंक का ट्रेलर..

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।