KRK ने आर्टिकल 370 पर किया मोदी सरकार का सपोर्ट, तो सोशल मीडिया पर यूं हुए ट्रोल, लोग बोले- राष्ट्रपति बनाएंगे

फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) ने भी केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाने वाले फैसले का समर्थन किया। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपने विचार रखें।

  |     |     |     |   Updated 
KRK ने आर्टिकल 370 पर किया मोदी सरकार का सपोर्ट, तो सोशल मीडिया पर यूं हुए ट्रोल, लोग बोले- राष्ट्रपति बनाएंगे
कमाल राशिद खान। (फोटोः इंस्टाग्राम)

केंद्र सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के मामले पर एक ऐतिहासिक फैसला लिया। गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) को हटाने की अपील की, जिसके बाद वहां से ये अनुच्छेद हट गया। जम्मू-कश्मीर को अब केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है और इसके साथ लद्दाख जम्मू-कश्मीर से बाहर कर अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है। इससे पूरे देश में खुशी का माहौल है। कई विपक्षी राजनीतिक दलों ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन किया।

इतना ही नहीं, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने पर बॉलीवुड सितारों ने भी खुशी जताई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut On Article 370)  ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ऐतिहासिक कदम है और यह आतकंवाद मुक्त भारत की दिशा में पहल स्टेप है। फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान यानी केआरके ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन किया। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपने विचार रखें।

यहां देखिए केआरके का ट्वीट-

केआरके (Kamaal Rashif Khan On Article 370) ट्वीट कर लिखा,’चाहे लोग कुछ भी कहे लेकिन सच ये है कि कश्मीर हमारा है और मैं अमित शाह के साथ खड़ा हूं। कश्मीर में तिरंगा फहराने के लिए आर्टिकल 370 को खत्म किया जाना चाहिए।’ केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफें कर रहे हैं और तो वहीं कुछ लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

केआरके की फिल्म को लेकर भी किया ट्रोल

एक ट्विटर यूजर ने केआरके ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि मां कसम भाई सुपरहिट, भाई आज से देशद्रोही (KRK Film) मेरी फेवरेट फिल्म है।  एक और यूजर ने लिखा कि आज से आपके लिए और  रिस्पेक्ट बढ़ गई है, अगर मैंने आपको गाली दी हो तो सॉरी। आपको बता दें कि केआरके ने साल 2008 में फिल्म देशद्रोही को डायरेक्ट किया था। वह इस फिल्म के हीरो भी थे। हालांकि फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

यहां देखिए केआरके ट्ववीट पर लोगों के रिएक्शन-

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply