फिल्म इंडियन 2 के क्लाइमैक्स की शूटिंग पूरी, कमल हासन ने 3 रीटेक के बाद ऐसे शूट किया बचा हुआ सीन

फिल्म 'इंडियन 2' (Indian-2) के लिए ग्वालियर में तय किए शेड्यूल के दूसरे दिन फिल्म के मुख्य किरदार कमल हसन (Kamal Hasan) दुनिया की पुलिस से बचते हुए सेवा नगर की तंग गलियों में भागते हुए दिखाई दिए।

कमल हसन ने इंडियन 2 की शूटिंग की पूरी (फोटो-इंस्टाग्राम)

मंगलवार को फूलबाग मैदान पर तेजी से दौड़ते घोड़े पर सवार कमल हासन और उनका पीछा करती हुईं पुलिस की 15 गाड़ियों के बीच एक्टर ने क्लाइमेक्स का चेजिंग स्वीक्वेंस शूट किया गया। पुुलिस से बचने के लिए कमल हासन वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि के सामने से गुजर रही एक बारात में शामिल हो जाते हैं और बाराती बनकर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते है। ग्वालियर के लिए तय किए शेड्यूल के दूसरे दिन फिल्म के मुख्य किरदार कमल हसन दुनिया की पुलिस से बचते हुए सेवा नगर की तंग गलियों में भागते हुए दिखाई दिए। प्रोस्टेथिक मेकअप से 90 साल के बुजुर्ग के गेटअप में कमल हसन (Kamal Hasan) को देखने के लिए भारी भीड़ वहां जमा थी, हालांकि वे सिर्फ क्लोजअप शॉट्स के लिए ही वहां आए। शेष शॉट्स उनके बॉडी डबल यानि डुुप्लीकेट ने ही दिए। यहां साउथ के जाने-माने निर्देशक एस. शंकर कलाकारों को तमिल में निर्देश दे रहे थे, तो बाहुबली (Bahubali) जैसी ब्लॉकबस्टर में एक्शन डायरेक्शन करने वाले पीटर हीन स्टंट्स को डिजाइन कर रहे थे।

भष्ट बेटे की हत्या करने के बाद जहां से ‘हिंदुस्तानी’ फिल्म का एंड होता है, वहीं से एस शंकर की आने वाली फिल्म ‘इंडियन 2’ (Indian 2) की कहानी शुरू होती है। इस फिल्म के कुछ सीन्स शूट करने के लिए कमल हसन सुबह 8 बजे ही शूटिंग स्थल पर पहुंचने के लिए होटल से निकल गए थे, लेकिन दोपहर 2 बजे तक वे केवल 10 मिनट के लिए ही लोकेशन पर मौजूद रहे और अपना टेक देकर चले गए। 40 करोड़ रुपए की लागत से भोपाल और ग्वालियर में फिल्माए जा रहे क्लाइमेक्स में दूसरे दिन एक छत से दूसरी छतों तक कूदने के दृश्य भी शूट करने थे। जिसके लिए शहर के मार्शल आर्ट्स जानने वाले 12 प्रोफेशनल्स को यह मौका दिया गया।

ग्वालियर में फिल्म का क्लाइमेक्स फिल्माया जा रहा है जिसमें कई रोमांचक चेजिंग स्वीकेंस भी हैं। क्लाइमेक्स में एक सीन था जिसमें एक बाइक सवार की गाड़ी फिसल जाती है और वह गिरता है। इस सीन को करीब 8 से 10 टेक के बाद ओके किया गया। बाइक से गिरते हुए शूट करने के बाद इस सीन को दो अलग-अलग हिस्सों में भी शूट किया गया। दो अन्य हिस्सों में बाइक को दूर तक सरकते हुए दिखाया तो एक सीन में बाइक सवार को काफी दूर तक खींचा। वहां मौजूद एक्शन टीम का कहना था कि इनको मिलाकर सीन बनाया जाएगा। इस सीन के लिए 10 बाइक ली गई थीं।

शूटिंग के दौरान सेवा नगर के रहवासी भी क्रू का पूरा सहयोग कर रहे हैं। जब तक यहां शूटिंग चलेगी तब तक सुबह से नाश्ते से लेकर खाने तक की जिम्मेदारी इंडियन फिल्म की क्रू उठा रही है। फिल्म से जुड़े अनुज श्रीवास्वत ने बताया कि करीब 1 साल पहले से यहां इस फिल्म को शूट करने के लिए तैयारियां चल रही थीं। फिल्म में काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) भी प्रमुख किरदार निभा रही हैं। यहां उनके और कमल हसन दोनों के बीच कुछ सीन शूट होने की भी उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं है। काजल अग्रवाल शूटिंग के लिए ग्वालियर नहीं आएंगी। आज गुरुवार को भी गलियों में फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें: Thugs Of Hindostan ट्रेलर पर कमल हसन ने की तारीफ, फैंस ने कुछ यूं उड़ाया मजाक

जब कमल हसन ने अपनी दोनों बेटियों के बारे में कही ये बात, बताया कैसे राजनीती में आने की सराहना…

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।