स्केटबोर्डिंग स्टार कमली मूर्ति पर बनी शॉर्ट फिल्म को हाथ लगी बड़ी सफलता, ऑस्कर 2020 के लिए हुई शॉर्टलिस्ट

शॉर्ट फिल्म कमली (kamali) की कहनी कमली मूर्ति (Kamali Moorthy)  की मां सुगंथा ( Suganth) की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। जो कि ऑस्कर 2020 ( Oscar 2020) के लिए हुई शॉर्टलिस्ट है।

  |     |     |     |   Updated 
स्केटबोर्डिंग स्टार कमली मूर्ति पर बनी शॉर्ट फिल्म को हाथ लगी बड़ी सफलता, ऑस्कर 2020 के लिए हुई शॉर्टलिस्ट
शॉर्ट फिल्म कमली ऑस्कर 2020 के लिए शॉर्टलिस्ट ( फोटो साभार- यूट्यूब)

किसी भी इंसान को सफलता तब हासिल होती है जब उसकी मेहनत सही मायनों में रंग लगती है। ऐसा ही कुछ तमिलनाडु की नौ साल की स्केटबोर्डिंग (Skateboarding) स्टार कमली मूर्ति (Kamali Moorthy) के साथ भी हुआ। इस वक्त वो सातवें आसमान पर है क्योंकि कमली और उनकी मां के जीवन पर आधारित शॉर्ट फिल्म को अकादमी पुरस्कारों (Academy Awards) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। 9 साल की उम्र में इतनी बड़ी सफलता मिलना अपने आप में एक बड़ी बात है।

फिल्म का टाइटल कमली है, जो कि कमली मूर्ति (Kamali Moorthy Skateboarding)  की मां सुगंथा की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह एक पारंपरिक समाज में उसकी बेटी को बढ़ाने के उसके संघर्ष के बारे में ये फिल्म बात करती है, जो कि बिना किसी के परवाह किए बगैर अपनी बेटी को स्केटबोर्डिंग चैंपियन बनने में मदद करती है। 24 मिनट की शॉर्ट फिल्म निर्माता साशा इंद्रधनुष द्वारा निर्देशित है, जो कि न्यूजीलैंड के रहने वाले हैं। फिल्म ने अप्रैल में अटलांटा फिल्म समारोह के अंदर बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का खिताब भी जीता था।

कमली के मेंटर एइन एडवर्ड्स ने द न्यूज मिनट को बताया कि जब सुगन्ती (कमली की माँ) अपने बच्चों को देखती है, तो वह अपने बचपन को याद करती है। कि कैसे वह समाज के कारण जो काम करना चाहती है वो नहीं कर पाई। आज, वह चाहती है कि कमली उस आज़ादी का स्वाद चखें जो उसके पास नहीं थी। आगे मेंटर ने बताया कि क्रू ने आकर फिल्म को छह हफ्ते के अंदर-अदंर शूट किया था। इसे एडिट करने के बाद, उन्होंने इसे दिसंबर 2018 में मुंबई अंतर्राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल भेजा था, जहाँ इसने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता। वहीं, वेबसाइट से बात करते हुए, कमली की मां सुगंती ने कहा, “मुझे लगता है कि निश्चित रूप से यह पुरस्कार मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है मेरे बच्चों के बाद मेरे लिए।

यहां देखिए फिल्म कमली का ट्रेलर

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply