Sushant Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस में देश की सर्वोच्च न्यायालय ने बड़ा फैसला दिया है। सुशांत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है। कोर्ट के इस फैसले पर बॉलीवुड जगत से भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई बड़े सेलेब्स ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ख़ुशी व्यक्त की है।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई जांच मिलने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने देश को बधाई दी है। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा “इंसानियत जीती, हर एक सुशांत वॉरियर को बधाई, मैंने पहली बार ऐसी शक्तिशाली एकजुटता और होश देखा है। बहुत शानदार। CBI अब मामला संभालेगी।” इसी के साथ ही बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा “सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सीबीआई जांच के निर्देश दिए हैं। अब सच सामने आएगा।”
Humanity wins, congratulations to each one of SSR warriors, first time I felt such strong force of collective consciousness, AMAZING 👏👏👏#CBITakesOver
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 19, 2020
SC directs CBI to investigate Sushant Singh Rajput’s death. May the truth always prevail 🙏🏻 #Prayers
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 19, 2020
अशोक पंडित ने भी कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है “रिया चक्रवर्ती की मांग थी कि सुशांत मामले में सीबीआई जांच मिले, जिसे उन्होंने अमित शाह को टैग भी किया था। सुप्रीम कोर्ट ने ये बात मान ली है। अब आएगा खेल का मजा।”
Justice prevails 🙏🏻 God is great ! #JusticeforSushantSingRajput #CBIForSSR
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) August 19, 2020
I am sad to say dat #MumbaiPolice has destroyed its good reputation by handling case of #SushantSinghRajput! I always believed, #MumbaiPolice is the best in the country. But mumbai police behaved worst than UP-Bihar police in the case of #Sushant. #1StepToSSRJustice #CBIForSSR
— KRK (@kamaalrkhan) August 19, 2020
इसी के साथ ही एक्टर कमाल राशिद खान ने भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा “मुझे ये कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले को हैंडल करने के अपने तरीके से मुंबई पुलिस ने अपनी बेदाग छवि खराब कर ली है। मैंने हमेशा माना है कि मुंबई पुलिस देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस है, लेकिन मुंबई पुलिस ने इस मामले में यूपी बिहार की पुलिस से भी बुरा बर्ताव किया है।”