कंगना रनौत ने दाखिल की बॉम्बे हाई कोर्ट में संशोध‍ित याच‍िका, BMC से इतने करोड़ मुआवजे की मांग

बीएमसी की ओर से कंगना के ऑफिस और उनके घर दोनों में अवैध निर्माण का हवाला दिया गया था। बीएमसी की इस कार्रवाई पर कंगना ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मुआवजे की याच‍िका दायर की।

  |     |     |     |   Updated 
कंगना रनौत ने दाखिल की बॉम्बे हाई कोर्ट में संशोध‍ित याच‍िका, BMC से इतने करोड़ मुआवजे की मांग
कंगना रनौत और उद्धव ठाकरे की फोटो (तस्वीर: सोशल मीडिया)

कंगना रनौत (kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) और कंगना के बीच जुबानी जंग रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। इस बीच अब कंगना ने मुंबई स्थ‍ित ऑफिस में बृहन्मुंबई म्युनिश‍िपल कॉर्पोरेशन (BMC) द्वारा तोड़फोड़ पर कोर्ट का दरबाजा खटखटाया। बीएमसी की ओर से कंगना के ऑफिस और उनके घर दोनों में अवैध निर्माण का हवाला दिया गया था। बीएमसी की इस कार्रवाई पर कंगना ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मुआवजे की याच‍िका दायर की। अब उन्होंने याच‍िका में संशोधन कर बीएमसी से 2 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है।

कंगना रनौत द्वारा इस संशोध‍ित याच‍िका को बॉम्बे हाई कोर्ट में जमा कर दिया गया है। उनकी इस याच‍िका पर 22 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई होनी है। बता दें कि कंगना के जिस ऑफिस में बीएमसी ने दखलअंदाजी की है, वह 48 करोड़ का है। मुंबई जाने के बाद कंगना ने 10 सितंबर को अपने ऑफिस का जायजा लिया था।

कंगना ने अपने ऑफिस को देखने के बाद ट्वीट कर कहा था कि वे इसकी मरम्मत नहीं करवाएंगी। वे इस टूटे हुए ऑफिस में ही काम करेंगी और इसे एक महिला पर अत्याचार की निशानी के तौर पर ऐसा ही रखेंगी।

कंगना मुंबई पहुँचने के बाद 9 सितंबर को मनाली अपने होमटाउन आ गईं। मुंबई पहुंचकर उनकी ओर से उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने कोर्ट में याच‍िका दायर की। इसके बाद कंगना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से भी मुलाकात की। जहां उन्होंने न्याय की उम्मीद जताई है।

जया बच्चन के बयान पर सोनम कपूर का ट्वीट, यूजर्स ने उड़ाया मजाक, कहा- बेटा तुम कभी बड़ी नहीं होगी

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply