कंगना रनौत (kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) और कंगना के बीच जुबानी जंग रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। इस बीच अब कंगना ने मुंबई स्थित ऑफिस में बृहन्मुंबई म्युनिशिपल कॉर्पोरेशन (BMC) द्वारा तोड़फोड़ पर कोर्ट का दरबाजा खटखटाया। बीएमसी की ओर से कंगना के ऑफिस और उनके घर दोनों में अवैध निर्माण का हवाला दिया गया था। बीएमसी की इस कार्रवाई पर कंगना ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मुआवजे की याचिका दायर की। अब उन्होंने याचिका में संशोधन कर बीएमसी से 2 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है।
कंगना रनौत द्वारा इस संशोधित याचिका को बॉम्बे हाई कोर्ट में जमा कर दिया गया है। उनकी इस याचिका पर 22 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई होनी है। बता दें कि कंगना के जिस ऑफिस में बीएमसी ने दखलअंदाजी की है, वह 48 करोड़ का है। मुंबई जाने के बाद कंगना ने 10 सितंबर को अपने ऑफिस का जायजा लिया था।
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020
कंगना ने अपने ऑफिस को देखने के बाद ट्वीट कर कहा था कि वे इसकी मरम्मत नहीं करवाएंगी। वे इस टूटे हुए ऑफिस में ही काम करेंगी और इसे एक महिला पर अत्याचार की निशानी के तौर पर ऐसा ही रखेंगी।
कंगना मुंबई पहुँचने के बाद 9 सितंबर को मनाली अपने होमटाउन आ गईं। मुंबई पहुंचकर उनकी ओर से उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने कोर्ट में याचिका दायर की। इसके बाद कंगना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से भी मुलाकात की। जहां उन्होंने न्याय की उम्मीद जताई है।
जया बच्चन के बयान पर सोनम कपूर का ट्वीट, यूजर्स ने उड़ाया मजाक, कहा- बेटा तुम कभी बड़ी नहीं होगी