मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से कुछ कदम दूर है कंगना रनौत की फिल्म

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक कि इतनी कमाई, यहां जानें अबतक का कलेक्शन

कंगना रनौत (ट्विटर)

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस में उछाल आया है| कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी धीरे धीरे ही सही लेकिन कमाई कर रही है| इस फिल्म ने अबतक कुल मिलाकर 80.95 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। हालाँकि इस शुक्रवार कोई बड़ी रिलीज़ नहीं है, इसलिए यह फिल्म थियेटर्स में इस हफ्ते भी लगी रहेगी |

हालांकि मौजूदा हाल को देखकर हमें लगता है कि शायद मणिकर्णिका विक्की कौशल की फिल्म के उरी की तरह 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल करने के लिए संघर्ष करे| क्योंकि उरी : सर्जिकल स्ट्राइक अभी भी थियेटर्स में लगी हुई है और लोग इस फिल्म को अभी भी देखने में उत्सुक है। फिल्म के बारे में बात करें तो कंगना रनौत और कृष ने इस फिल्म को मिलकर डायरेक्ट की है| इस फिल्म में जीशु सेनगुप्ता, अतुल कुलकर्णी, डैनी डेंजोंग्पा, वैभव तातवावाडी और सुरेश ओबेरॉय जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वहीँ मणिकर्णिका का म्युज़िक शानदार तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने बनाया है| वहीँ गीत प्रसून जोशी ने लिखे हैं।

कंगना रनौत की फिल्म ने पहले ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है| इतना ही नहीं इस हफ्ते के अंत तक ये फिल्म लगभग 120 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है| मणिकर्णिका को सभी तरफ से पॉसिटिव रिव्यूज़ मिले हैं| दूसरे हफ्ते में कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे की मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी कमाई के मामले में स्थिर बनी हुई है। फिल्म ने कल 2.05 करोड़ रुपये की कमाई की और कुल मिलाकर फिल्म की कमाई 80.95 करोड़ रुपये की हो चुकी है।

मणिकार्णिका में कंगना रनौत ने झाँसी की रानी का किरदार किया है| वहीँ अंकिता लोखंडे ने झलकारी बाई का किरदार निभाया है | कंगना ने ना सिर्फ इस फिल्म में एक्टिंग की है बल्कि आधी फिल्म को डायरेक्ट भी की है|

यहां देखिए कंगना रनौत की कुछ खास तस्वीरें-

यहां देखिये हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।