बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) पर साल 2017 में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में कंगना और रंगोली दोनों ही तारीखों पर कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही थीं। जिसके बाद अदालत में गैरहाजिर होने की वजह से अब मुंबई कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी।
आदित्य पंचोली और उनकी पत्नी जरीना वहाब का आरोप है कि कंगना रनौत ने नेशनल टेलिविजन और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। कंगना और उनकी बहन को समन जारी होने की जानकारी देते हुए अभिनेता की वकील श्रेया श्रीवास्तव ने बताया कि अदालत ने चार समन जारी किए हैं।
न्यूज एजेंसी ANI ने किया यह ट्वीट…
उन्होंने बताया कि पहला समन आदित्य पंचोली बनाम कंगना रनौत, दूसरा समन आदित्य पंचोली बनाम रंगोली चंदेल, तीसरा समन जरीना वहाब बनाम कंगना रनौत और चौथा समन जरीना वहाब बनाम रंगोली चंदेल जारी किया गया है। 26 जुलाई को होने वाली अगली सुनवाई में कंगना और उनकी बहन को कोर्ट में मौजूद होना होगा।
बताते चलें कि हाल ही में आदित्य पंचोली ने कंगना रनौत (Aditya Pancholi Kangana Ranaut Controversy) और उनके वकील पर रेप में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने मई महीने में ईमेल के जरिए मुंबई पुलिस को एक शिकायत भेजी थी, जिसमें उन्होंने आदित्य पर करीब एक दशक पहले उनकी बहन से मारपीट और उत्पीड़न करने की बात लिखी थी। पुलिस इस केस की जांच कर रही है।
आदित्य पंचोली ने कार मैकेनिक को पीटा और जान से मारने की धमकी दे डाली, केस दर्ज
टीवी एक्टर करण ओबेरॉय पर महिला ने लगाया रेप और जबरन वसूली का आरोप, देखिए वीडियो…