बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत (kangana Ranaut) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बीच हुआ झगड़ा काफी समय तक मीडिया में बना रहा। अब एक बार फिर ये मामला सामने आया है। इस बार ऋतिक रोशन की ओर से किये गए इस केस को साइबर सेल से क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर किया गया है। क्राइम ब्रांच के प्रभारी और मुंबई पुलिस संयुक्त आयुक्त ने इसका आदेश जारी किया है। मिल रही खबर के मुताबिक ऋतिक रोशन की एफआईआर पर जांच को साइबर सेल से क्राइम ब्रांच के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) में ट्रांसफर किया गया है।
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को साल 2013 से लेकर 2014 के बीच करीब 100 ईमेल मिले। इनको लेकर बताया गया कि ये ई-मेल कंगना रनौत की मेल आईडी से भेजे गए थे। इसे लेकर ऋतिक रोशन ने साल 2017 में साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज कराई थी। ईमेल कंगना की आईडी से आए थे। उस समय कंगना रनौत ने कहा था कि उनकी ई-मेल आईडी हैक हो गई थी और उन्होंने ऋतिक रोशन को कभी कोई ई-मेल नहीं किए।
वहीं इससे पहले ऋतिक रोशन ने साल 2016 में अज्ञात लोगों के खिलाफ इस मामले को लेकर केस दर्ज कराया था। उस समय भारतीय दंड संहिता की तमाम धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इसमें आईटी एक्ट और चीटिंग संबंधी धारा भी शामिल थी।
एक बार जब ये मामला फिर सामने आया है तो इस पर कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कंगना ने ट्वीट किया ‘उसकी कहानी फिर से शुरू हो गई। हमारे ब्रेक अप और उसके डिवोर्स के कितने साल हो चुके हैं लेकिन वह आगे बढ़ने से इनकार कर रहा है। किसी भी महिला को डेट करने से मना करता है। बस जैसी ही मैं अपनी पर्सनल लाइफ में कुछ उम्मीद पाने के लिए साहस जुटाती हूं तो वह फिर से वही नाटक शुरू कर देता है। ऋतिक रोशन कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए।’
Bigg Boss 14: विकास गुप्ता ने अर्शी खान को दिया स्वीमिंग पूल में धक्का, बिग बॉस ने दी सजा