Cannes 2019: कान्स में दूसरे दिन जलपरी सी खूबसूरत दिखीं बॉलीवुड क्वीन, देखिए कंगना रनौत की शानदार तस्वीरें

कंगना रनौत 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019' (Kangana Ranaut Cannes Film Festival 2019) में दूसरे दिन भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। ऑफ व्हाइट गाउन में कंगना (Kangana Ranaut Cannes 2019) किसी जलपरी सी खूबसूरत दिख रही हैं।

कंगना रनौत ऑफ व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत एक बार फिर ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019’ (Kangana Ranaut Cannes Film Festival 2019) के लिए तैयार हो चुकी हैं। कंगना (Kangana Ranaut Cannes 2019) ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर अपने ‘कान्स’ लुक की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कंगना को देख ऐसा लग रहा है कि मानो कोई अप्सरा स्वर्ग से धरती पर उतर आई हो। जी हां, ऑफ व्हाइट गाउन में कंगना बला की खूबसूरत लग रही हैं।

कंगना रनौत ‘कान्स’ में (Kangana Ranaut Photos Cannes 2019) दूसरे दिन भी छाई रहीं। पहले दिन अभिनेत्री ने विदेशी सरजमीं पर जहां अपने भारतीय अंदाज से दर्शकों को वाकिफ कराया था तो शुक्रवार को ‘क्वीन’ का ग्लैमरस अंदाज देख सभी दंग रह गए। कंगना ने ‘कान्स’ के लिए जिस ऑफ व्हाइट गाउन को पहना है, उसे दुबई के मशहूर फैशन डिजाइनर (ब्रांड) माइकल सिंसो ने डिजाइन किया है। कंगना इससे पहले भी माइकल सिंसो के डिजाइन किए गए आउटफिट पहने दिख चुकी हैं।

बताते चलें कि ‘कान्स’ में पहले दिन कंगना रनौत (Kangana Ranaut Cannes 2019 Photos) डिजाइनर कांजीवरम साड़ी में नजर आई थीं। इसे ‘फाल्गुनी शेन पीकॉक इंडिया’ और ‘मर्धुय क्रिएशन’ ने तैयार किया था। गोल्डन कलर की साड़ी पर पर्पल कलर के लॉन्ग ग्लव्स में बॉलीवुड की ‘क्वीन’ काफी जंच रही थीं। इस बार कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल भी ‘कान्स’ गई हैं। अभिनेत्री इससे पहले भी ‘कान्स’ आ चुकी हैं। गौरतलब है कि कंगना की अगली फिल्म ‘मेंटल है क्या’ 26 जून को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव नजर आएंगे।

देखिए कंगना रनौत की तस्वीरें…

कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण या फिर प्रियंका चोपड़ा, किसने जीता ‘कान्स’ में लोगों का दिल?

‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019’ में कंगना रनौत ने देसी लुक से मचाया धमाल, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।